Sonbhadra: वाहन पासरों के सिंडिकेट पर पुलिस का एक्शन, 1.45 करोड़ की संपत्ति कुर्क

Sonbhadra: आरोपी मारकंडेय सिंह निवासी वार, थाना रॉबर्ट्सगंज, की चल सम्पत्ति ट्रैक्टर ( कीमत लगभग पांच लाख ) जब्त किया गया।

Update: 2022-07-12 14:10 GMT

Police action on syndicate of vehicle passers (image: newstrack)

Sonbhadra: लोढ़ी टोल प्लाजा स्थित खनिज बैरियर पर तैनात कर्मियों को धमका कर और लोक सेवकों के कार्य में बाधा डालकर ओवरलोड वाहन पास कराने वाले कथित सिंडिकेट पर मंगलवार को पुलिस का बड़ा एक्शन सामने आया है। गैंगस्टर के मामले में इस गिरोह से जुड़े चार आरोपियों के खिलाफ धारा 14 (1) के तहत कार्रवाई करते हुए रायपुर पुलिस ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में पंजीकृत मामले में एक करोड़ 45 लाख 53 हजार रुपए की चल- अचल संपत्ति ज़ब्त कर हड़कंप मचा दिया।


मामले में आरोपी संदीप सिंह निवासी प्रभापुरम कॉलोनी, कस्बा व थाना रॉबर्ट्सगंज, की चल संपत्ति ट्रक ( कीमत लगभग 20.70 लाख) जब्त किया गया । आरोपी कुणाल सिंह निवासी कुशी, थाना रॉबर्ट्सगंज, की भी चल संपत्ति ट्रक ( कीमत लगभग 23.80 लाख), रॉयल इनफील्ड बुलेट वाहन ( कीमत लगभग एक लाख), मारुति स्वीफ्ट कार ( कीमत लगभग 5.50 लाख), बाइक (अनुमानित कीमत लगभग 58 हजार) जब्त करने की कार्रवाई की गई। वहीं आरोपी सिकंदर सिंह निवासी प्रभापुरम कॉलोनी की पुसौली स्थिति भूमि एवं मकान सम्पत्ति लगभग 88.95 लाख जब्त किया गया । 


आरोपी मारकंडेय सिंह निवासी वार, थाना रॉबर्ट्सगंज, की चल सम्पत्ति ट्रैक्टर ( कीमत लगभग पांच लाख ) जब्त किया गया।


इन आरोपों को लेकर की गई कार्रवाईः

राबर्ट्सगंज के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक अविनाश चंद्र सिन्हा ने गत 6 अप्रैल 2021 को यह आरोप लगाते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा पंजीकृत कराया था कि उनका एक सक्रिय गैंग है और उसके लीडर सिकंदर सिंह हैं। इस गैंग के लोग खनिज सर्वेक्षक को डरा धमका कर और लोक सेवक के कार्यों में बाधा डालकर ओवरलोड वाहन पास कराते हैं। इसको लेकर उनके खिलाफ कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज होने और उसकी चार्जशीट न्यायालय भेजे जाने की जानकारी दी गई थी। 

Tags:    

Similar News