Sonbhadra News: मंगल बना अमंगल, अलग-अलग हादसे में दो महिलाओं समेत पांच की गई जान

Sonbhadra News Today: जिले के लिए मंगलवार का दिन हादसों भरा रहा। अलग-अलग हादसे में दो महिलाओं सहित पांच की मौत हो गई।;

Update:2022-11-08 22:56 IST

Amroha Road Accident (photo: social media )

Sonbhadra News : जिले के लिए मंगलवार का दिन हादसों भरा रहा। अलग-अलग हादसे (different accidents in Sonbhadra) में दो महिलाओं सहित पांच की मौत हो गई। कहीं सड़क हादसे ने जान ली। कहीं फंदे से लटकता शव मिला तो कहीं पानी में उतराता शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक ही दिन पांच हादसे होने से जहां पूरे जिले में कोहराम की स्थिति बनी रही। वहीं घटनाओं को लेकर तरह-तरह की चर्चा होती रही।

बावली में कपड़ा धोने गई महिला का उतराता मिला शव

म्योरपुर थाना क्षेत्र के खैराही में घर से सौ मीटर दूर बावली में कपड़ा धोने गई अधेड़ महिला की पानी में डूबने से मौत हो गई। उसके पुत्र विजय और ग्रामीणों ने बताया कि कपड़ा धोते समय रजमानिया 52 वर्ष पत्नी रामधनी का पैर फिसल गया। इसके बाद गहरे पानी में चली गई जब तक लोगों से पानी से बाहर निकालते तब तक उसकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक म्योरपुर दीपेंद्र सिंह के मुताबिक मृतका के को तीन पुत्र हैं। दो घर पर ही थे। एक बाहर कमाने गया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बाइक से टकराई साइकिल, एक की मौत

घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बर्दिया गांव में सरोज जायसवाल (30) पुत्र गोपी जायसवाल निवासी खैड़ार, थाना गढ़वा, जिला सिंगरौली, मध्यप्रदेश किसी कार्यवश बाइक से घोरावल बाजार आया हुआ था। बाजार से लौटते समय खैड़ार निवासी छोटू (18) पुत्र लालपति भी साथ हो लिया। दोनों जब बर्दिया गांव पहुंचे तो वहां हिरनखुड़ी गांव स्थित पढ़कर लौट रहे एक ही परिवार के राजा (12) पुत्र अशोक और अरुण (10) पुत्र राजकुमार एक ही साइकिल से घर वापस आ रहे थे। बर्दिया गांव में बाइक और साइकिल में भिड़ंत हो गई, जिससे बाइक सवार सरोज और छोटू, साइकिल सवार राजा और अरुण घायल हो गए। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल ले आई। जहां डाक्टरों ने सरोज जायसवाल को मृत घोषित कर दिया।

पत्नी गई मायके तो फंदे से लटक पति ने दे दी जान

बभनी थाना क्षेत्र के इकदीरी गांव में देवनारायण 33 वर्ष पुत्र रामसिंह चेरो निवासी इकदीरी की पत्नी अचानक अपने मायके चली गई। इसी से क्षुब्ध होकर फांसी लगा लिया। भाई राजकुमार कघ सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे म़े पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया।

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की गई जान

पन्नूगंज थाना क्षेत्र के खुज्झा निवासी गोपाल कृष्ण ओझा 41 वर्ष पुत्र गुलाब राम ओझा, राबर्ट्सगंज क्षेत्र के उरमौरा स्थित एक राजकीय गोदाम में संविदा पर कार्यरत थे। ड्यूटी के बाद बाइक से घर जा रहे थे। उसी दौरान नई बाजार के समीप पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के जरिए उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।

घर के बड़ेर में लगी रस्सी से लटकता मिला शव

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के तेंदू गांव में घर के बड़ेर में लगी रस्सी में महिला का शव लटकता पाए जाने से सनसनी फैल गई। पुलिस के मुताबिक राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के तेंदू गांव निवासी हीरावती 34 वर्ष पत्नी सुरेंद्र ने किसी बात से क्षुब्ध होकर बड़ेर में फंदा लगा कर जान दे दी। बच्चों की नजर पड़ी तो मां को फंदा से लटका देख चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिए। आवाज सुन कर परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे तो वह भी हीरावती का शव फंदे से लटकता देख सन्न रह गए। हीरावती ने ऐसा कदम क्यूं उठाया? यह पता नहीं चल सका है। बताते हैं कि उसका पति दिवाली पर घर आया था। उसके पांच बच्चे हैं, जिसमें चार लड़कियां और डेढ़ साल का एक लड़का है। वह जम्मू - कश्मीर में ट्रक चलाने का काम करता है।

Tags:    

Similar News