Sonbhadra News: अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट- एमपी ने यूपी को धोया, पायल मैन ऑफ द मैच

Sonbhadra News Today: अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में एमपी और यूपी की महिला खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। एमपी की टीम ने यूपी को 40 रन से हराया।;

Update:2023-01-11 19:56 IST

अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में एमपी ने यूपी को हराया

Sonbhadra News: दुद्धी के टीसीडी ग्राउंड पर लगातार 32वें साल खेले जा रहे अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को एमपी और यूपी की महिला खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। दोनों राज्यों के टीमों के बीच 20-20 ओवर की हुई इनामी प्रतिस्पर्धा एमपी के नाम रही। एमपी की टीम ने यूपी को 40 रन से हराकर, विजेता राशि कब्जा ली। आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 67 गेंद पर शानदार शतक जमाने वाली एमपी की पायल को प्लेयर आफ द मैच घोषित किया गया।

मध्य प्रदेश की कप्तान हरिप्रिया ने जीता टॉस

आयोजन समिति के सचिव जबीं खान ने बताया कि मैच का टॉस मध्य प्रदेश की कप्तान हरिप्रिया ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में अपने चार विकेट खोकर 184 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसमें सलामी बल्लेबाज पायल बाल्मिकी की तरफ से लगाए गए दर्शनीय स्ट्रोक्स और स्थायित्व भरी आतिशी बल्लेबाजी ने दर्शकों में रोमांच भर दिया। पायल ने 18 चौके और एक छक्के की मदद से मात्र 67 गेंद पर 100 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को 184 रनों का मजबूत आधार देकर जीत की पटकथा लिख दी। इसके अलावा जान्हवी ने छह चौकों की मदद से 27 रन, शांति ने छह चौके की मदद से 22 रन, कप्तान हरी प्रिया ने दो चौके की मदद से 14 रन बनाकर टीम को मजबूती दी। यूपी के गेंदबाजों में अर्चना ने दो और शालिनी ने एक को पैवेलियन की राह दिखाई।

144 रन पर सिमटी यूपी की टीम

जवाबी पारी खेलने उतरी यूपी की टीम को पहले ओवर से ही चुनौती मिलनी शुरू हो गई और एमपी की टीम की तरफ से हुई कसी गेंदबाजी और लक्ष्य के दबाव के चलते पूरी टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 144 रन पर सिमट गई। मध्यमक्रम की बल्लेबाज प्रिया ने चार चौके की मदद से 37 रन, कप्तान शालिनी सिंह ने पांच चौके की मदद से 28 रन, शिवानी ने पांच चौके की मदद से 25 रन का योगदान दिया। मध्यप्रदेश के गेंदबाजों में पायल ने चार ओवर में 17 रन देकर दो, शांति ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट चटकाए। 40 रन से एमपी की टीम ने यह मैच जीत लिया।

मध्य प्रदेश की शतकवीर खिलाड़ी पायल को ग्रासिम इंडस्ट्रीज के विकास माहेश्वरी की तरफ से प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। अंपायरिंग राजतराज-अंकुर बच्चन, स्कोरिंग राहुल और मैच की कमेंट्री सलीम खान व जितेंद्र जौहरी ने की। बृहस्पतिवार को दुद्धी की सीनियर टीम और मिर्जापुर के बीच मुकाबला कराया जाएगा।

Tags:    

Similar News