Chandauli News: शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, याद किए गए शहीद चंदन राय

Chandauli News: कार्यक्रम की शुरुआत शहीद चन्दन राय को पुष्पांजलि अर्पित करने, वाराणसी मण्डल अंतर्गत शहीद सैनिकों के परिजनों व जनपद के मेधावी छात्रों को सम्मानित करने से हुआ ।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2025-01-20 20:06 IST

Chandauli News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Chandauli News: चंदौली जनपद के बलवा थाना क्षेत्र के मधेश्वरी गांव के निवासी देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले अमर बलिदानी शहीद चंदन राय की सातवीं पूरी तिथि के अवसर पर उनके शहादत को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस दौरान प्रतिभावानों को सम्मान के साथ गरीबों को कंबल भी वितरित किया गया।

कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि के रुप में आए हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी व पूर्व विधायक राघवेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति की पहचान बलिदान से ही होती है। बलिदान राष्ट्रवाद की भावना से होता है और राष्ट्रवाद का पोषक हिंदूवाद ही है। उन्होंने इस दौरान शहीद चन्दन को नमन करते हुए उनके परिजनों को धन्यवाद दिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की चुटकी लिया। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी मुसलमानों को ख़ुश करने के लिये वे महाकुम्भ में स्नान करने के बजाय हरिद्वार जाकर स्नान किया। कपिलवस्तु के विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि अमर बलिदानी चन्दन की शहादत इस क्षेत्र के लिये गौरव है। भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि युवाओं के प्रेरणा स्रोत के रूप में चन्दन का बलिदान अमर रहेगा।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद चन्दन राय को पुष्पांजलि अर्पित करने, वाराणसी मण्डल अंतर्गत शहीद सैनिकों के परिजनों व जनपद के मेधावी छात्रों को सम्मानित करने से हुआ । स्कूली छात्र छात्राओं सहित अनेक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों की तालियां बटोरी। शहीदों की याद में 200 जरुरत मंद लोगों को कंबल बितरित किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से विजय यादव, चंदू चौधरी, प्रमुख अरुण जायसवाल, मोहित राय, धनंजय सिंह, लल्ला सिंह, संकठा राजभर, संदीप सिंह, मृत्युंजय सिंह, नित्यानंद सिंह, अतुल यादव, शिवकुमार यादव, रामदयाल, संदीप, अतुल, शिवम, शैलेश, राजन, हरिश्चन्द्र, विजय जायसवाल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता सत्यप्रकाश राय व धन्यवाद ज्ञापन अंबरीश सिंह भोला ने किया।

Tags:    

Similar News