Sonbhadra Video: डीजल में पानी की मिलावट पर भड़के उपभोक्ता, कर्मियों से नोंकझोंक, वीडियो वायरल
Sonbhadra News Today: ओबरा स्थित एक पेट्रोल पंप पर डीजल में कथित पानी मिलने की शिकायत ने हड़कंप मचा दिया है।;
पेट्रोल पंप पर इकट्ठे हुए लोग।
Sonbhadra News Today: एक तरफ जहां पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत लोगों को रूला रही है। वहीं ओबरा (obra) स्थित एक पेट्रोल पंप पर डीजल में कथित पानी मिलने की शिकायत ने हड़कंप मचा दिया है। बृहस्पतिवार को इसको लेकर कई उपभोक्ताओं ने पंप पर कुछ देर के लिए हंगामा भी किया। पंप से दिए जा रहे डीजल में कथित पानी मिलने को लेकर कर्मियों से नोंकझोंक भी हुई। इसको लेकर वीडियो भी वायरल किए जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि वाहन में भरवाने के दौरान तो पानी की शिकायत मिली ही, अलग से डीजल लेने पर भी पानी की मिलावट सामने आई है। आरोप है कि यहां पूर्व में भी ऐसी शिकायतें आ चुकी हैं लेकिन अच्छी रसूख होने के कारण मामला दब जाता है।
उनकी गाड़ियों मे डीजल की जगह पानी भरा जा रहा: उपभोक्ता
बताते हैं कि ओबरा के गजराज नगर (Gajraj Nagar of Obra) में हनुमान मंदिर के सामने स्थित सुभाष पेट्रोल पंप पर बृहस्पतिवार को डीजल में पानी मिलने की चर्चा शुरू हुई तो पंप पर भारी भीड़ जमा हो गई। वहां पहुंचे उपभोक्ताओं का कहना था कि उनकी गाड़ियों मे डीजल की जगह पानी भरा जा रहा है। कुछ लोगों ने पंप पर एक गैलन और बोतल से पानी निकालकर दिखाया भी।
उनका दावा था कि बुधवार को उन लोगों ने अपने वाहन में डीजल भरवाया था। बृहस्पतिवार को पता चला कि डीजल में पानी मिला हुआ है। इस पर वह लोग पेट्रोल पंप पर पहुंचकर अलग से डीजल लिए तो उसमें भी पानी मिला। इसको लेकर कर्मियों से देर तक नोंकझोंक, हंगामा की स्थिति बनी रही। वाकए को लेकर वीडियो भी सोशल मीडिया पर सुबह से ही वायरल किए जा रहे हैं।
डीजल की जगह पानी देख उपभोक्ताओं ने मचाया हंगामा
वायरल वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि डीजल में पानी मिलने की शिकायत पर बृहस्पतिवार को उपभोक्ता जब पंप पर पहुंचकर कर्मचारियों से इसकी शिकायत करने लगे तो उन्होंने ऐसी किसी मिलावट से इंकार कर दिया। इस पर उन्होंने पंप कर्मचारी से खाली बोतल में डीजल भरवाया तो उसमें से डीजल की जगह पानी देख हंगामा मचाना शुरू कर दिया। लोगों ने इसको लेकर कार्रवाई की भी मांग उठाई गई। हालांकि वहां मौजूद कर्मचारी इस बात की सफाई देते रहे कि उन्होंने कोई मिलावट नहीं की। बावजूद पंप से डीजल की जगह पानी कैसे निकल रहा, इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
वायरल वीडियो के आधार पर सत्यता की जांच कराएंगे: जिला पूर्ति अधिकारी
उधर, सेलफोन पर जिला पूर्ति अधिकारी गौरीशंकर शुक्ला (District Supply Officer Gaurishankar Shukla) का कहना था कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। वायरल वीडियो के आधार पर सत्यता की जांच कराएंगे। शिकायत सही मिली तो आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।