Sonbhadra News: खेत में घुसे बकरी का बच्चे को लेने गई किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी फरार, केस दर्ज

Sonbhadra News: खेत में घुसे बकरी के बच्चे को लेने गई 14 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। प्रकरण दुद्धी कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।;

Update:2023-12-20 17:45 IST

सोनभद्र में खेत में घुसे बकरी का बच्चे को लेने गई किशोरी से दुष्कर्म (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: खेत में घुसे बकरी के बच्चे को लेने गई 14 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। प्रकरण दुद्धी कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि किशोरी को घर के पास स्थित अरहर के खेत में खिंचकर दुष्कर्म किया गया। जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को मिली, पुलिस ने दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पीड़िता का बुधवार को जिला अस्पताल में चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया गया। आरोपी फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश जारी है।

बताते हैं कि दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में, एक 14 वर्षीय किशोरी के बकरी का बच्चा मंगलवार की दोपहर बाद तीन बजे के करीब पास स्थित खेत में घुस गया था। किशोरी उसे निकालने के लिए पहुंची तो वहां पहले से मौजूद शिवमूरत नामक व्यक्ति ने उसे दबोच लिया और उसे खिंचकर, पास स्थित अरहर के खेत में ले गया। आरोप है कि जबरिया दुष्कर्म किया। शोरगुल सुनकर पीड़िता का भाई मौके पर पहुंचा तो आरोपी वहां से भाग निकला। शाम को मां के साथ पीड़िता दुद्धी कोतवाली पहुंची।

वहां मौजूद प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार सिंह को पूरे प्रकरण से अवगत कराया। मिली तहरीर के क्रम में आरोपी के खिलाफ धारा 376 और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। रविवार का पीड़िता को महिला पुलिसकर्मी के साथ जिला चिकित्सालय भेजकर चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन जारी है। आरोपी फरार है। सरगर्मी से उसकी तलाश कराई जा रही है।

चिंगारी से तीन बीघे की फसल खाक

पन्नूगंज थाना क्षेत्र के कोरियांव गांव में बुधवार दोपहर बाद धान की थ्रेसिंग के दौरान उड़ी चिनगारी ने तीन बीघे की फसल जलाकर राख कर दी। पीड़ित किसान मोहन देव पांडेय पुत्र स्व. यज्ञ नारायण देव पांडेय के मुताबिक वह खलिहान में मशीन के जरिए थान की थ्रेसिंग करवा रहे थे। उसी दौरान मशीन से निकली चिनगारी से धान के बोझ और पास स्थित पुआल में आग लग गई, जिससे लगभग तीन बीघे की फसल जलकर राख हो गई। तत्काल इसकी जानकारी पन्नूगंज पुलिस और फायर बिगेड दस्ते को दी गई। सूचना पर पहुंचे फायर बिग्रेड दस्ते ने आग पर काबू पाया, तब तक आग की चपेट में आई खलिहान में रखी पूरी फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी।

Tags:    

Similar News