Sonbhadra: धर्मांतरण को लेकर बड़ी कार्रवाई, कान्वेंट स्कूल के शिक्षक-फादर सहित 42 पर केस दर्ज

Sonbhadra: जिले में विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी की तहरीर पर एक कान्वेंट स्कूल के शिक्षक, फादर सहित 42 के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ ही नौ को गिरफ्तार कर लिया गया है।;

Update:2023-12-01 16:33 IST

सोनभद्र में धर्मांतरण को लेकर बड़ी कार्रवाई (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: जिले में धर्मांतरण को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी नारसिंह त्रिपाठी की तहरीर पर एक कान्वेंट स्कूल के शिक्षक, फादर सहित 42 के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ ही नौ को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, कई को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। चिन्हित नामों और पूछताछ के जरिए मिल रही जानकारी को लेकर, जगह-जगह छापेमारी का क्रम जारी है। जनपद में पहली बार, सामने आई इस तरह की कार्रवाई ने धर्मांतरण से जुड़े लोगों में जहां हड़कंप की स्थिति पैदा कर दी है। वहीं, सोनभद्र में चल रहे धर्मांतरण रैकेट के तार, दूसरे राज्यों से भी जुडे़ बताए जा रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं को लेकर छानबीन में जुटी हुई है।

ऐसे सामने आया पूरा प्रकरण

विहिप के प्रांतीय पदाधिकारी नारसिंह त्रिपाठी ने गत 28 जनवरी को एसपी डा. यशवीर सिंह से मुलाकात कर, जिले में चल रहे धर्मांतरण के बडे रैकेट के बारे में जानकारी दी। उनकी तरफ से पुलिस को 42 नामों की सूची सौंपते हुए, एक तहरीर भी दी गई। एसपी ने चोपन पुलिस को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया। इसके क्रम में पुलिस ने शिकायत की प्राथमिक छानबीन की। इस दौरान सामने आए तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए गत 29 नवंबर की देर रात 42 के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 3 और 5 (1) के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण की विधिवत छानबीन शुरू कर दी। पुलिस टीमों की तरफ से बृहस्पतिवार और शुक्रवार को कई जगह छापेमारी की गई। कई लोग शक के आधार पर हिरासत में लिए गए। पुलिस की जांच अब तक नामजद लोगों में नौ लोगों के संलिप्तता की पुष्टि हुई, जिन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे समाचार दिए जाने तक चोपन पुलिस पूछताछ में जुटी हुई थी। शेष नामजद एवं पूछताछ में मिल रही जानकारियों के आधार पर मामले की छानबीन-पूछताछ का क्रम जारी है।

इन लोगों के खिलाफ दर्ज कराया गया केस

जयप्रभू निवासी पटवध, चेक्का इम्मैनुएल, के सौजन्या निवासी सिंदुरिया, फादर पारस निवासी चोपन थाना चोपन, शंखलाल भारती, संतलाल गोंड़ निवासी बोधाडीह करहिया गुलरिया, थाना जुगैल, नरेंद्र कुमार, रामनिरोहर राम, रामकेश कुमार, प्रेमनाथ राम निवासी उरमौरा, रामकेश राम, मिस्टर अजय,, छोटू, सोहन राम, विजय, गुड्डू राम निवासी मुसही, विजय कुमार, उर्मिला देवी, रामनिवास राम निवासी पूरब महाल, जगरनाथ राम, विजय शंकर राम, रामपति निवासी लोढ़ी, भरत लाल, रामप्रताप, रमाकांत, रामबचन निवासी बबुरी थाना राबटर्सगंज, परमानंद भारती निवासी पड़री कला, रामरतन उर्फ बल्लर निवासी कसारी, विजेंद्र, राजेंद्र कोल, निवासी तियरा थाना पन्नूगंज, प्रेमनाथ निवासी दूबेपुर वैनी, संजय जान पास्टर निवासी सरईगाढ़ थाना रायपुर, रामदुलार मौर्या, सुनील कुमार निवासी कुसुम्हा थाना म्योरपुर, सेंट जोसेफ स्कूल शक्तिनगर के शिक्षक प्रकाश एचएल मरांडी , म्योरपुर ब्लाक के बरवानी गांव, शक्तिनगर की सफाईकर्मी दुर्गावती देवी, सतीश निवासी पटना, प्रेम प्रजापति निवासी धर्मदासपुर थाना रामपुर बरकोनिया, सुरेश निवासी करमांव पुलिस चौकी चुर्क, राजकुमार, प्रदीप खरवार निवासी नगवां थाना दुद्धी, विजय कुमार उर्फ संजय भारती निवासी काचन थाना म्योरपुर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

इस तरह अपनाई जा रही धर्मांतरण की प्रक्रिया

नारसिंह त्रिपाठी की तरफ से दी गई तहरीर में बताया गया है कि आदिवासी बहुल सोनभद्र में अशिक्षित, अंधविश्वास से ग्रसित भोलीभाली जनता को बरगलाकर धर्मांतरण का शिकार बनाया जा रहा है। आरोप लगाया गया है कि विभिन्न प्रलोभनों जैसे चंगाई सभा का आयोजन, आर्थिक प्रलोभन, विभिन्न अवसरों पर उनकी आवश्यकता का लाभ उठाकर आर्थिक मदद, धन, वस्तु एवं अन्य सामग्रियां बांटकर, लोगों खासकर आदिवासी-अनुसूचित और करीब तबके के लोगों को भ्रमिक कर धमांतरण का शिकार बनाया जा रहा है। लोगों को इसके जरिए बड़ी संख्या में क्रिश्चियन कम्युनिटी में धर्मांतरित करने का आरोप भी लगाया गया है।

चेन्नई-आंध्रा निवासी व्यक्तियों को बताया जा रहा मास्टर माइंड

आरोप है कि चेन्नई के रहने वाला 40 वर्षीय जयप्रभु नामक व्यक्ति वर्ष 2011 में रेणुकूट स्थित एक चर्च में आया और वहां से इसाई धर्म के प्रचार-प्रसार के नाम पर भोलीभाली जनता के धर्मांतरण में जुट गया। वर्ष 2017 में वह चोपन थाना क्षेत्र के पटवध में जमीन खरीदकर आबाद हो गया। इसी तरह विजयवाड़ा, आंध्रप्रदेश के रहने वाले इम्मैनुएल पर भी अगुवा के रूप में संलिप्त होने का आरोप लगाया गया है। बताया गया है कि यह लोगों कभी झाड़फूंक, कभी मुफ्त पाठ्यसामग्री वितरण, कभी मुफ्त इलाज की सुविधा देकर, लोगों को खुद से जोड़ा जाता है और धार्मिक पुस्तकों का वितरण कर तथा धार्मिक बातों के जरिए, उनके दिलदिमाग को भ्रमित कर धर्मांतरण करा लिया जाता है।

जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ होगी कार्रवाईः एएसपी

अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि तहरीर के क्रम में मामला दर्ज कर चोपन पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। जिन लोगों के धर्मांतरण में संलिप्तता की पुष्टि हो रही है, उन पर कार्रवाई की जा रही है। अभी तक नौ लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अन्य नामों और पूछताछ के जरिए मिल रही जानकारियों के आधार पर सामने आ रहे नामों की भूमिका को लेकर जांच जारी है।

गिरफ्तारी से इन सामग्रियों की हुई बरामदगी

जय प्रभू, अजय कुमार , चेक्का इमैनुएल, राजेंद्र कोल, छोटू उर्फ रंजन, परमानंद, सोहन उर्फ रंजीत, प्रेमनाथ प्रजापति, रामप्रताप को गिरफ्तार किया गया है वहीं, आरोपियों के पास से बाईबिल की पुस्तक 10, पवित्र शास्त्र 13, जागो भारत हिंदुस्तान 03, ग्लोबल डे आफ प्रेयर टीम 03, परमेश्वर और परिवार 03, सबसे महान रहस्य 01, प्रभु का आनंद 01, प्रभु इशा मशीह 01, बहुत काम 01, महान छुटकारा 42, हू इज गाँड 01, प्रार्थना पंपलेट 307, होली बाईबिल 01, सामाजिक जनसाधारण अगुवा स्वास्थ्य प्रशिक्षण पाठ्यक्रम बाइडिंगसुदा 01, एडवांस लीडर सीप ट्रेनिंग 01, आजादी के गीत 01, बेकप इंडिया 01, नया नियम 01, यीशू के साथ नया जीवन 01, जीवन एक पहेली 01, कलवरी मार्ग 01, चालीस पर्वत शिखरे 01, स्व निर्वाचन 01, एक व्यक्ति के कारण हुआ नुकसान 01, परमेश्वर की महिमा का पुनरागमन 01, सात स्वर्गीय बातें 02, देखो मैं एक नया काम करूगा 01, आनंद मय वैवाहिक जीवन के लिए ईश्वरीय सिद्धांत 02, विजय की प्रधान सड़क 01, क्या आप अपने परमेश्वर से मिलने को तैयार हैं 05, आर यू रेडी टू मीट योर गाँड 01, क्यूट टाईम 01, रिवाईवल क्रिस्ट्रेमिनेटी 01, द क्रास द क्रिसमस लाईफ 01, संपूर्ण सुरक्षा 01, सच्ची स्वंत्रता 01, हमारी मीरास 01, जयवंत का रहस्य 01, उत्तर प्रदेश के लिए प्रार्थना 01, लैपटाप 01, टाकिंग बाईबल आडियो टेप 05, डायरी 01, कन्वेंसन सांग 01, मोबाईल 06, कार्ड 03, आधार कार्ड 01 बरामद किया गया है।

इन्होंने निभाई अहम भूमिका

प्रभारी निरीक्षक चोपन विश्वनाथ प्रताप सिंह, एएसआई उमाशंकर यादव, एसआई योगेंद्र पांडेय, हेड कांस्टेबल नागेंद्र कुमार पटेल, सत्यप्रकाश मौर्या योगेश चंद्र मौर्या की गिरफ्तारी-बरामदगी में अहम भूमिका रही।

Tags:    

Similar News