Sonbhadra News: विवाहिता की मौत से खफा लोगों का घंटों हंगामा-जाम, ससुरालियों पर जिंदा जलाकर मार डालने का आरोप

Sonbhadra News: घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मझिगांव मिश्र निवासी विवाहिता की मौत से खफा मायके वालों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। ससुरालियों पर जिंदा जला कर मार डालने का आरोप लगाया है।

Update:2024-11-25 15:19 IST

Sonbhadra News (newstrack)

Sonbhadra News: घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मझिगांव मिश्र निवासी विवाहिता की मौत से खफा मायके वालों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। ससुरालियों पर जिंदा जला कर मार डालने का आरोप लगाने के साथ ही, पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग की रफतानी रोक दी। क्षेत्राधिकारी डॉ चारू द्विवेदी प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने नाराजगी जता रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। तब जाकर आवागमन बहाल हुआ। जाम के चलते लगभग घंटे भर तक आवागमन प्रभावित रहा।

जानिए क्या है पूरा मामला 

बताते चलें कि राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरब महाल निवासी खुशहाल देव पांडेय ने घोरावल पुलिस को गत तीन नवंबर को एक तहरीर सौंपी थी। इसके जरिए अवगत कराया था कि उन्होंने अपनी पुत्री आकांक्षा की शादी प्रदीप मिश्रा पुत्र अंबिका प्रसाद मिश्रा निवासी मझिगांव मिश्र थाना घोरावल के साथ छह वर्ष पूर्व की थी। शादी के बाद से ही उनकी पुत्री को उसके पति प्रदीप मिश्रा, ससुर अंबिका प्रसाद मिश्रा, सास हीरावती देवी, देवर विमलेश मिश्रा, देवरानी प्रीती मिश्रा, छोटी देवरानी आकांक्षा मिश्रा द्वारा दहेज में सात लाख और एक मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी असमर्थता जताने पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था।

सोते समय पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का लगाया था आप आरोप

दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया था कि दो नवंबर की सुबह लगभग 4 बजे भोर में आकांक्षा अपने कमरे मे सोई थी । उसी समय उसके पति प्रदीप मिश्रा, सास हीरावती देवी, ससुर अम्बिका प्रसाद मिश्रा, देवर विमलेश मिश्रा, देवरानी प्रीती मिश्रा, छोटी देवरानी आकांक्षा मिश्रा एक साथ पहुंचे और उसके उपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इससे वह गंभीर रुप से जल गई। पीड़िता के पिता का दावा था कि इस बात की जानकारी उन्हें अगल-बगल के लोगो से फोन के जरिए मिली। इसके बाद वह परिवार सहित मझिगांव मिश्र पहुंचे और वहां से अपनी पुत्री को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए।

मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई थी पुलिस, 22 दिन बाद आई मौत की खबर

मामले में घोरावल पुलिस पति प्रदीप मिश्रा, सास हीरावती देवी, ससुर अम्बिका प्रसाद मिश्रा, देवर विमलेश मिश्रा, देवरानी प्रीती मिश्रा, आकांक्षा मिश्रा के खिलाफ धारा 118(1), 85 बीएनएस और 3/4 डीपी एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई थी। इस बीच 22 दिन बाद रविवार की शाम खबर आई की वाराणसी में उपचार के दौरान विवाहिता की मौत हो गई है। सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

पोस्टमार्टम की कार्रवाई के दौरान भड़के मायके वाले

बताते हैं कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई के दौरान विवाहिता की मौत से क्षुब्ध मायके वाले अचानक भड़क गए और पुलिस पर लापरवाही का हंगामा लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। नाराजगी जता रहे लोगों ने मामला दर्ज होने के 22 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के पीछे पुलिस की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए लगभग एक घंटे तक वाराणसी-शक्ति नगर मार्ग की रफ्तानी रोके रखी। नाराजगी जता रहे लोगों में घटना को लेकर गुस्सा इस कदर था कि उन्हें समझाने पहुंची पुलिस से भी कई बार नोंकझोंक की स्थिति बनी। क्षेत्राधिकारी डॉ चारू द्विवेदी और प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह मामले को शांत कराने में कामयाब हो पाए।

सुसंगत धाराओं में मामला तरमीम, की जा रही कार्रवाई : क्षेत्राधिकारी

क्षेत्राधिकारी डॉ चारू द्विवेदी ने बताया कि विवाहिता की रविवार को वाराणसी ट्रामा सेंटर में मौत हुई थी। मायके पक्ष के द्वारा दहेज के लिए ससुरालियों पर जलाकर मार डालने का आरोप लगाया जा रहा है। इसी बात को लेकर लोगों ने जाम भी लगाया था। मौत का सही कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। साथ ही घोरावल कोतवाली में पहले से दर्ज मामले को सुसंगत धाराओं में तरमीम कर दिया गया है। प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News