Sonbhadra News: आंगनबाड़ी भर्ती को लेकर एक और ऑडियो वायरल, धनराशि की मांग पूरी न करने पर दूसरे की भर्ती करने का आरोप, ऑडियो वायरल

Sonbhadra News: आंगनबाड़ी भर्ती को लेकर एक और ऑडियो वायरल हुआ है। कथित ऑडियो में भी बातचीत में काम के लिए डेढ़ यानी डे़ढ़ लाख की व्यवस्था किए जाने की बात कही जा रही है।;

Update:2025-03-21 16:14 IST

Sonbhadra News: सोनभद्र, आंगनबाड़ी भर्ती को लेकर एक और ऑडियो वायरल हुआ है। कथित ऑडियो में भी बातचीत में काम के लिए डेढ़ यानी डे़ढ़ लाख की व्यवस्था किए जाने की बात कही जा रही है। ऐसा न होने पर दूसरे अभ्यर्थी को मौका मिलने के लिए परोक्ष रूप से चेताया भी जा रहा है। कथित ऑडियो की न्यूजट्रैक पुष्टि नहीं करता लेकिन जिस तरह से, संबंधित ऑडियो में लेन-देन की बातचीत चल रही है और एक अभ्यर्थी पक्ष से, महज पैसे न देने पर, पात्र अभ्यर्थी को अपात्र घोषित किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है। वहीं, पूर्व में कथित लेन-देन को लेकर एक ऑडियो वायरल हो चुका है। ईवीएस कोटे में आरक्षित कोटे के अभ्यर्थियों के चयन का आरोप लग रहा है। उसको देखते हुए, शिकायतों-आरोपों की उच्चस्तरीय जांच और वायरल हो रहे ऑडियो की सच्चाई सामने लाए जाने और अगर विभागीय स्तर पर इसके लिए कोई दोषी पाया जा रहा है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई जा रही है।

जाने पूरा मामला 

जो ऑडियो वायरल किया गया है उसमें दावा किया जा रहा है कि एक पक्ष से बात करने वाले एडवोकेटे दया यादव हैं और दूसरी तरफ से राबटर्सगंज के सीडीपीओ हैं। यह भी दावा किया जा रहा है कि वायरल हो रहे ऑडियो में बातचीत सदर ब्लाक के मारकुंडी ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के चयन को लेकर हो रही है। बातचीत के दौरान जिस कथित गिरि का नाम सामने आया है, आरोप लगाया जा रहा है कि मांगी गई रकम अदा न किए जाने पर, राजकीय महिला महाविद्यालय की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रेनू यादव को पात्र सूची से हटाकर, कथित .. गिरि अभ्यर्थी को प्रथम स्थान पर चयन कर दिया गया है।

सख्ती के बावजूद किसने पहुंचाई पारदर्शिता को चोट, उठ रहे सवाल:

आरोपों में कितनी सत्यता है, ऑडियो में चल रही बातचीत सीडीपीओ राबटर्सगंज द्वारा ही की जा रही है या विभाग का कोई और कर्मचारी-अधिकारी बात कर रहा है। ऑडियो में हो रही वार्ता के दौरान डेढ़ लाख की रकम किस चीज के लिए अरेजमेंट किए जाने की सलाह दी जा रही है.. आरोप कितने सही हैं। डीएम-सीडीओ की सख्ती-कड़ी हिदायत और निदेशालय से लगातार पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश के बावजूद, अगर आंगनबाड़ी भर्ती में गड़बड़ियां की गई हैं इसके लिए विभागीय स्तर पर जवाबदेह-जिम्मेदार कौन-कौन हैं, इन सारे सवालों का जवाब, प्रकरण की गहन और उच्चस्तरीय जांच के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल जहां एक तरफ आए दिन सामने आए रहे नए आरोपों और कथित लेन-देन के वार्ता से जुड़ी दूसरी ऑडियो सामने आने के बाद, हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। इस बारे में कथित सीडीपीओ से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने स्वयं को किसी मिटिंग में व्यस्त बताया।

जानिए कथित आडियो में किस तरह से हो रही बातचीतः

कॉल करने वाला कहता है कि खाली है सर। फिर पूछता है कि उसकी यानी अभ्यर्थी का क्या देना है, वह अप्लीकेशन के लिए बोल रही थी। कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति की तरफ से पूछा जाता है कि कहां रहते हैं राबर्टसगंज में। कॉल करने वाले द्वारा कहा जाता है कि धर्मशाला चौक के पास ब्रह्मनगर में रहते हैं। काल रिसीव करने वाले व्यक्ति द्वारा कहा जाता है कि वह अभी बढ़ौली चौराहा पर हैं। वह भी ब्रह्मनगर में ही रहते हैं काल करने वाला पूछता है कि अप्लीकेशन देना होगा या नोटरी देना होगा। इस पर काल रिसीव करने वाले व्यक्ति द्वारा कहा जाता है कि रात में वह क्या बताएं। ... फिर कहते हैं कि जो बात हुई है उसका अरेजमेंट कर लीजिए। उसी के लिए रोके हैं। ... आगे कहते हैं कि मेन काम की व्यवस्था कर लीजिए, कल रेडी कर लीजिए। .. देखिए.. मत व्यवस्था कर लीजिए.. नहीं तो फिर लटका रह जाएगा। कॉल करने वाला पूछता है कि कम नहीं होगा डेढय़ यानी डेढ़ लाख ही देना होगा। इस पर कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति द्वारा कहा जाता है कि फोन पर यह नहीं पूछा जाता है। व्यवस्था कर लीजिए। मेन उसी के लिए दिक्कत है। मैं जान रहा हूं कि कैसे-कैसे इसको करा रहा हूं। नहीं तो मुझे गिरि.. यानी दूसरे अभ्यर्थी से जुड़ा कंडीडेट फोन किया था कि मैं मिलने आ रहा हूं, मैंने उससे कहा है कि बाद में बुलाउंगा। ..व्यवस्था कर लिजिए..।

Tags:    

Similar News