Sonbhadra News: आयुष आरोग्य मंदिर: सोनभद्र में जनता को बेहतर उपचार की सुविधा
Sonbhdra News: 174 जन आयुष आरोग्य मंदिर (हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर) के जरिए गांव स्तर पर ही जनता को बेहतर उपचार की व्यवस्था सुलभ कराने की तैयारी शुरू हो गई है।;
Sonbhadra News
Sonbhadra News : जिले में संचालित 174 जन आयुष आरोग्य मंदिर (हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर) के जरिए गांव स्तर पर ही जनता को बेहतर उपचार की व्यवस्था सुलभ कराने की तैयारी शुरू हो गई है। इसकी प्राथमिक कड़ी में जहां राज्य स्तरीय टीम ने पहली पवर 36 कम्युनिटी हेल्थ आफिसरों को एक साथ प्रशिक्षण दिया। वहीं, आयुष आरोग्य मंदिरों में उपलब्ध सुविधाओं-संसाधनों के जरिए चिकित्सा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के तरीके सिखाए।
विशेष प्रशिक्षण के जरिए रोग पहचान-उपचार के बताए तरीके
सीएमओ सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में ऑनलाइन ट्रेनिंग के जरिए कितना कौशल निखरा, इसकी जानकारी ली गई। वहीं, सीएचसओ क्लीनिकल सेवा के साथ ही, हेल्थ मैनेजर और हेल्थ एक्सपर्ट की भी भूमिका अदा करें, इसके लिए उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया गया। गंभीर रोगों को पहचानने का तरीका और उसके उपचार की जानकारी दी गई। शुरूआती लक्षणों को समझने के साथ ही, प्रभावित मरीज को बचाव के लिए किस तरह से जागरूक करें, इसके बारे में भी विस्तार से बताया गया।
कौशल-कार्यशैली की हुई गहन समीक्षा
सोनभद्र मेंटरिंग लर्निंग एंड इवेलुएशन टीम, वैल्यूर क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर और एनएचएसआरसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के जरिए कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसरों को जरूरी जानकारी दी गई। ऑनलाइन मीटिंग के जरिए दिए गए प्रशिक्षण का कितना प्रभाव पड़ा, इसका सीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार के निर्देशन में कुछ सेंटरों का निरीक्षण कर भी स्थिति जानी गई। इस दौरान चतरा ब्लॉक में नेवारी, सिल्थम, चोपन ब्लाक में पटवध, डाला, रॉबर्टसगंज ब्लॉक में करकी, रॉबर्टसगंज ग्रामीण और पकरी सेंटर के स्थिति और तैनात स्टाफ के कौशल-कार्यशैली की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान सभी ने अपने सुझावों-विचारों को एक दूसरे से साझा किया। गांव स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर और मजबूत कैसे बनाया जा सकता है, इस पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
चिकित्सा से जुड़े कार्य में सीएचओ निभाएं अहम भूमिका: सीएमओ
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अश्वनी कुमार ने भी एमएलई टीम और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर के साथ बैठक कर जरूरी जानकारियां दी। ं वेल्लोर से आए कंसल्टेंट ट्रेनर प्रोफेसर डॉ. महादेव शिंदे महाराष्ट्र, नीलम सिद्दीकी दिल्ली डॉ. हैडसा सीएमसी वेल्लोर, स्टेटमेंट मैटर डॉ. संजय कुमार सिंह, एसीएमओ डा. आरजी यादव, डीपीएम ़ऋपुंजय श्रीवास्तव आदि ने जरूरी जानकारियां प्रशिक्षण के दौरान साझा की। सीएमओ ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर स्टेटमेंट मेंटर डॉ संजय कुमार सिंह को प्रमाण पत्र वितरित किया। सभी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को शासन की मंशा के अनुरूप गांव स्तर पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में अपनी अहम भूमिका निभाने की सीख दी।