Sonbhadra : समाधान दिवस से नदारद रहे 5 अफसरों को शो कॉज नोटिस, वेतन रोकने की कार्रवाई की चेतावनी
Sonbhadra News: समाधान दिवस घोरावल तहसील में जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान जहां समाधान दिवस से नदारद रहे पांच अफसरों को शो कॉज नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया गया।;
Sonbhadra News
Sonbhadra News : जिले में सोमवार को मुख्य समाधान दिवस घोरावल तहसील में जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान जहां समाधान दिवस से नदारद रहे पांच अफसरों को शो कॉज नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया गया। वहीं, संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने पर एक दिन का वेतन रोकने की चेतावनी दी। इस दौरान जमीन और आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों की भर्ती को लेकर कई मामले सामने आए। इस दौरान आंगनबाड़ी से जुड़ी शिकायतों से जुड़ी पत्रावलियां मौके पर ही तलब कर शिकायकर्ताओं को लिखित उत्तर भी उपलब्ध कराया गया।
घोरावल में आयोजित मुख्य समाधान दिवस में डीएम बीएन सिंह और एसपी अशोक कुमार मीणा ने शिकायतों की सुनवाई की। इस दौरान अधिशासी अभियंता नलकूप, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत घोरावल, जिला उद्यान अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। इस नाराजगी जताते हुए डीएम ने पांचों अफसरों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। कहा कि स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाये जाने पर संबंधित अधिकारी का एक दिन का वेतन अवरूद्ध करने की कार्रवाई की जाएगी।
इनकी तरफ से हुई नियुक्ति में गड़बड़ी की शिकायतें
इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र मुंगेहरी की सुनीता, अमिलौधा की गीता, विसुंधरी की अनीता देवी, चकनार की सोनी, भरकना कीं अंजू ने शिकायत प्रस्तुंत की। इसका संज्ञान लेते हुए डीएम ने जिला कार्यक्रम अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी को तत्काल चयन से संबंधित पत्रावली प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। चयन से संबंधित पत्रावलियों की गहनता से जांच की। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक तहसील दिवस के दौरान जो शिकायत पहंुची थी, वह आधारहीन पाई गई। मौके पर ही शिकायतकर्ताओं को जिला कार्यक्रम अधिकारी के जरिए, उनका किस कारण चयन नहीं हो सका, इसकी लिखित जानकारी उपलब्ध करवाई गई।
शिकायतों के निस्तारण के बाद फीडबैक लेना जरूरी: डीएम
डीएम ने समाधान दिवस के दौरान आई शिकायतों को लेकर संबंधितों को जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि आईजीआरएस, संपूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण के बाद, शिकायतकर्ताओं से उसका फीडबैक लेते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की प्रक्रिया पूरी की जाए। चेतावनी दी कि शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण नहीं पाया गया तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उप जिलाधिकारी घोरावल राजेश सिंह, डीडीओ हेमंत कुमार सिंह, सीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, डीपीआरओ नमिता शरण, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।