Sonbhadra : स्पा सेंटर में अनैतिक कार्यों की शिकायत पर छापेमारी, रजिस्ट्रेशन मिला फर्जी, सेंटर सील
Sonbhaddra News: स्पा सेंटर में अनैतिक कार्यो की शिकायत पर सोमवार की दोपहर बाद एसडीएम विवेक सिंह की अगु वाई वाली टीम की छापेमारी से हडकंप मच गया।;
Sonbhadra News
Sonbhadra News : ओबरा थाना क्षेत्र के शारदा मंदिर चौराहे के पास संचालित हो रहे स्पा सेंटर में अनैतिक कार्यो की शिकायत पर सोमवार की दोपहर बाद एसडीएम विवेक सिंह की अगु वाई वाली टीम की छापेमारी से हडकंप मच गया। हालांकि इस दौरान कथित स्पा सेंटर में किसी तरह की आपत्तिजनक स्थिति या कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं पाई गई। जांच में स्पा सेंटर का रजिस्ट्रेशन फर्जी पाया गया। इसको देखते हुए जहां स्पा सेंटर को सील करते हुए, विधिक कार्रवाई कराई जा रही है। वहीं स्पा सेंटर से मिली डायरी और नंबरों के जरिए जरूरी जानकारियां जुटाई जा रही हैं।
सोशल मीडिया के जरिए कई दिन से मिल रही थी शिकायत
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया के जरिए ओबरा नगर क्षेत्र के एक कथित स्पा सेंटर पर पिछले कई दिनों से अनैतिक कार्यों की चर्चा बनी हुई थी। सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं-पोस्टों के जरिए स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य किए जाने के भी आरोप लगाए जा रहे थे। इसी कड़ी में सोमवार की दोपहर एसडीएम विवेक सिंह क्ी अगुवाई वाली टीसम ने यहां छापेमारी की तो हड़कंप मच गया। लगभग आधे घंटे तक छापेमारी की कार्रवाई चली। कथित स्पा सेंटर के कमरों की भी सघन तलाशी ली गई। सेंटर पर मिली डायरी और मोबाइल फोन को भी कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल की जाती रही।
जांच में स्पा सेंटर का रजिस्ट्रेशन पाया गया है फर्जी: एसडीएम
एसडीएम विवेक सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर शिकायत मिल रही थी कि स्पा सेंटर की आड़ में अवैध कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। छापेमारी के दौरान किसी तरह की आपत्तिजनक स्थिति-सामग्री नहीं पाई गई। स्पा सेंटर पर मिली डायरी और फोन के जरिए जरूरी जानकारियां जुटाई जा रही है। फिलहाल सेंटर का रजिस्टेªशन फर्जी पाया गया है, जिसके क्रम में सेंटर को सील करने के साथ ही, जरूरी विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।छापेमारी की कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार रजनीश यादव, लेखपाल अमित सिंह, एसआई धर्म नारायण भार्गव सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।