Sonbhadra News: नौ महिलाओं से रचाई शादी, महिला शिक्षकों-बिजनेस वूमेन को शिकार बना हड़पे लाखों

Sonbhadra News: सोनभद्र पुलिस के प्रकरण में मामला संज्ञान में तब आया जब कबीर नगर में तैनात शिक्षिका की तरफ से 112 नंबर डायल कर मामले की सूचना दी गई।;

Update:2025-03-21 22:53 IST

Sonbhadra News (Image From Social Media)

Sonbhadra News: एक शख्स की तरफ से नटवरलाल को भी पीछे छोड़ देने वाला कारनामा सामने आया है। स्वयं को आबकारी विभाग का अनुभाग समीक्षक बताने वाले व्यक्ति ने एक दो नहीं नौ महिलाओं से शादी रचा ली। सभी को खुद को विधुर होने और अच्छी नौकरी का झांसा देकर शिकार बनाया। चार शिक्षकों सहित कुल 9 महिलाओं से शादी रचाने के साथ ही किसी की जमा पूंजी तो किसी के जरिए लोन के रूप में मिली लाखों की रकम लेकर हड़प ली। झांसे में आई पांच महिलाओं को बिजनेस वूमेन बताया जा रहा है। सोनभद्र पुलिस के प्रकरण में मामला संज्ञान में तब आया जब कबीर नगर में तैनात शिक्षिका की तरफ से 112 नंबर डायल कर मामले की सूचना दी गई। शुक्रवार की शाम इसको लेकर दी गई तहरीर के क्रम में रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने धारा 420/406 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

-- पहले बनाई पहचान, फिर रचाई शादी :

संत कबीर नगर जिले में तैनात एक शिक्षिका की तरफ से पुलिस को दी तहरीर में बताया गया है कि कि वह कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है। वर्ष 2019 में उसके पिता के जानने वाले प्रोफेसर केसी पांडेय लखनऊ के माध्यम से राजन गहलोत निवासी सहिजन, पुलिस चौकी चुर्क कोतवाली राबर्टसगंज उसके घर आया। उसके पिता से कहा कि उसकी पत्नी मर चुकी है। कोई वारिस भी नहीं है। वह लखनऊ में आबकारी विभाग में अनुभाग समीक्षक के पद पर कार्यरत है। उसके बाद कई बार घर आया। इस दौरान उसकी उसके पहले पति से तलाक का मुकदमा चल रहा था। वर्ष 2022 में उसका तलाक हो गया। उसके बाद से आरोपी पीड़िता से शादी का प्रयास करने लगा। घर पर सबके सामने मेरी शादी के लिए प्रस्ताव किया जिस पर बात आगे बढी। 22 नवंबर 2022 को बाबा विश्वनाथ मंदिर स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचा ली। कैंट स्थित होटल पर रात में रूककर पति-पत्नी का संबंध स्थापित किया।

बच्चों की स्कूल और आधार कार्ड में दर्ज कराया अपना नाम:

विश्वास जीतने के लिए पीड़िता के बच्चे के पिता का नाम स्कूल में अपना नाम आधार कार्ड और अन्य सभी जगह दर्ज कराया। लखनऊ में मकान खरीदने का झांसा देकर वाराणसी स्थित एसबीआई शाखा से 19,43,000 सहित अन्य जगहों से फाइनेंस कराकर कुल 41,43,000 रुपया ले लिया। इसके बाद ललितपुर ट्रांसफर होने की बात कह कर चला गया। कुछ समय बाद जब वह ललितपुर में बताए पते पर पहुंची तो पता चला कि वहां राजन गहलोत नाम का कोई व्यक्ति रहता ही नहीं। काफी प्रयास के बाद किसी तरह संपर्क हुआ तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी और नौकरी खा जाने की धमकी देनी शुरू कर दी।

-- प्रकरण में की जा रही कार्रवाई : अपर पुलिस अधीक्षक

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि प्रकरण में राबर्टसगंज कोतवाली पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय के मुताबिक पीड़िता से यह भी जानकारी मिली है कि आरोपी ने अंबेडकर नगर में तैनात एक शिक्षिका से भी झांसा देकर वर्ष 2014 में शादी की थी जिसकी तरफ से अंबेडकर नगर में केस दर्ज कराया गया है। बताया जा रहा है कि इसी तरह आरोपी ने सात और महिलाओं से अलग-अलग समय में झांसा देते हुए शादी रचाई और उनसे कभी लोन तो कभी किसी और बहाने अच्छी खासी रकम लेकर हड़प ली। गोरखपुर और सोनभद्र की भी महिलाओं को उसके जाल में फंसने की बात बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि घटना की गहराई से छानबीन की जा रही है।

Tags:    

Similar News