Sonbhadra News: सोबाए के प्रतिष्ठापरक चुनाव में अरूण अध्यक्ष और अखिलेश महामंत्री निर्वाचित, पांच पदों के लिए कराया गया था मतदान
Sonbhadra News: शुक्रवार को मतदान की प्रक्रिया पूरी कराने के बाद शनिवार को सुबह से मतगणना शुरू की गई। हर चक्र की गणना के बाद सामने आते रूझान उम्मीदवारों के चेहरों पर चमक-उदासी की स्थिति सामने लाते रहे।;
Sonbhadra News: सोनभद्र बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापरक चुनाव में अध्यक्ष पद की बाजी अरूण कुमार मिश्रा के नाम रही। वहीं, महामंत्री पद पर कांटे के मुकाबले में अखिलेश कुमार पांडेय ने जीत दर्ज की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शारदा प्रसाद मौर्य, कोषाध्यक्ष पद पर वीरेंद्र सिंह ने जीत हासिल करने में कामयाबी पाई। कार्यकारिणी सदस्य के लिए सात में से छह उम्मीदवार निर्वाचित होने में कामयाब रहे। वहीं, सबसे कम मत मिलने के कारण आरएस चौधरी को जीत की दावेदारी से बाहर होना पड़ा। इसके अलावा कुल 13 उम्मीदवारों ने उपाध्यक्ष सहित अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचित होने में कामयाबी पाई।
गत शुक्रवार को मतदान की प्रक्रिया पूरी कराने के बाद शनिवार को सुबह से मतगणना शुरू की गई। हर चक्र की गणना के बाद सामने आते रूझान उम्मीदवारों के चेहरों पर चमक-उदासी की स्थिति सामने लाते रहे। करीब साढ़े आठ चक्र की गणना के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हुई तो जीते उम्मीदवारों के समर्थक खुशी से उछल पड़े। जिला कचहरी परिसर में देर शाम तक गहमागहमी की स्थिति बनी रही। मतदान और मतगणना दोनों की प्रक्रिया सोनभद्र बार एसोसिएशन के भवन में पूरी कराई गई।
जानिए किसे कितना मिला मत
- अध्यक्ष पद के लिए अरूण कुमार मिश्र को 531, पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश पाठक को 282 और अशोक प्रसाद श्रीवास्तव को महज 30 मत प्राप्त हुए। अरूण ने 249 मतों की बढ़त से जीत दर्ज की।
- वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शारदा प्रसाद मौर्य ने 455 मत हासिल कर गोविंद प्रसाद मिश्रा को 89 मतों से हराया।
- महामंत्री पद पर अखिलेश कुमार पांडेय को 345, अरूण कुमार सिंघल को 214 और योगेश कुमार द्विवेदी को 279 मत प्राप्त हुए। अखिलेश ने निकटतम प्रतिद्वंदी योगेश को 66 मतों से हराकर जीत दर्ज की।
- कोषाध्यक्ष पद के लिए आशीष कुमार मिश्र को 14, वंशीधर पांडेय को 295, वीरेंद्र सिंह को 309 मतदाताओं ने पसंद किया। कांटे की टक्कर में वीरेंद्र ने 14 मतों से जीत हासिल की।
- कार्यकारिणी सदस्य के लिए अविनाश रंजन त्रिपाठी 605, आशीष कुमार पाल 545, कंचल 650, प्रमोद कुमार सिंह 573, राहुल जैन 567, श्यामकिशोर मिश्र 505 मत हासिल कर निर्वाचित हुए। वहीं, रमाशंकर चौधरी 403 मत पाने के बावजूद, कार्यकारिणी सदस्य के लिए सबसे कम मत होने के कारण निर्वाचन के दौड़ से बाहर हो गए।
- उपाध्यक्ष 10 वर्ष से उपर के लिए प्रदीप देव पांडेय, संजय कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से नीचे के लिए अखिलेश कुमार मिश्र और आशुतोष कुमार दूबे निर्विरोध निर्वाचित हुए।
- संयुक्त मंत्री प्रशासन के लिए अजय प्रकाश मिश्र, प्रकाशन के लिए शरदचंद्र गुप्ता और पुस्तकालय के लिए सूरज वर्मा का निर्वाचन निर्विरोध रहा।
- सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से उपर के लिए एडवोकेट अशोक कुमार मिश्र, पुष्पा तिग्गा, प्रदीप पांडेय, सुनील कुमार, सुशील कुमार चौबे और सेराज अख्तर खां निर्विरोध निर्वाचित होने में कामयाब रहे।
चुनाव में इनकी-इनकी रही अहम भूमिका
निर्वाचन में जहां मुख्य निर्वाचन अधिकारी की भूमिका एडवोकेट शशि कुमार मिश्र ने निभाई। वहीं, आस मोहम्मद, रणछोर प्रसाद पांडेय, धीरज पांडेय धीरू, राजेश कुमार सिंह, विजय प्रकाश पांडेय, कुशकांत, रविंद्रनाथ पाठक, विमल प्रकाश शुक्ला, अनिरुद्ध सोनी, आनंद ओझा, प्रदीप कुमार सिंह, अनुराग सिंह पटेल, आशीष कुमार पाठक, त्रिपुरारी मिश्रा, कृष्ण कुमार तिवारी, अंकित सिंह गौतम, संदीप कुमार पांडेय आदि ने मतदान, मतगणना प्रक्रिया पूरी कराने में अहम भूमिका निभाई।