Sonbhadra News: सफाईकर्मियों ने चौकी इंचार्ज पर पिटाई का आरोप लगाया किया प्रदर्शन, क्षेत्राधिकारी नगर को सौंपी गई जांच
Sonbhadra News: पुलिस की तरफ से पिटाई के आरोप को गलत बताते हुए संबंधित को सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाए जाने की बात कही जा रही है।;
Sonbhadra News
Sonbhadra News: डाला नगर पंचायत क्षेत्र में बुधवार को खासी हंगामे की स्थिति बनी रही। सफाईकर्मियों ने, चौकी इंचार्ज पर कचरा वाहन चालक की अनावश्यक पिटाई का आरोप लगाते हुए जहां जमकर प्रदर्शन किया। वहीं, कार्य बहिष्कार करते हुए, डाला शहीद स्थल पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। नगर पंचायत अध्यक्ष की तरफ से मामले में पुलिस के अधिकारियों से वार्ता करने और कार्रवाई कराने का भरोसा दिया, तब जाकर कार्य बहिष्कार पर अड़े सफाईकर्मी शांत हुए। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जहां एसपी स्तर से क्षेत्राधिकारी नगर को मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। वहीं, पुलिस की तरफ से पिटाई के आरोप को गलत बताते हुए संबंधित को सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाए जाने की बात कही जा रही है।
यह है मामला, जिसको लेकर लगाए जा रहे आरोप:
- कथित पीड़ित सफाई कर्मचारी अजय की तरफ से आरोप लगाया जा रहा है कि वह बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय पर था। उसी दौरान डाला पुलिस चौकी से फोन कर बुलाया गया। कुछ देर बाद एक सिपाही नगर पंचायत कार्यालय आया और उसे बुलेट पर बैठाकर चौकी ले गया। आरोप है कि वहां मौजूद डाला चौकी इंचार्ज ने उसके साथ मारपीट की। पिस्टल दिखाकर डराया। एक सिपाही ने उसका बाल पकड़कर घूमाते हुए प्रताड़ित किया गया। चौकी प्रभारी से अपराध पूछे जाने पर थप्पड़ मारे गए। बृहस्पविार की सुबह जब दूसरे सफाई कर्मियों को इस कथित प्रकरण की जानकारी तो वह आक्रोशित हो उठे।
दो दर्जन सफाईकर्मियों ने धरना-प्रदर्शन कर उठाई आवाज:
बृहस्पतिवार की दोपहर बाद दो दर्जन से अधिक सफाई कर्मियों ने कार्य वहिष्कार करते हुए शहीद स्थल पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। नारे लगाए। उन्हें शांत कराने नगर पंचायत अध्यक्ष फुलवंती कुमारी पहुंची, तो पीड़ित फूट-फूटकर रोने लगा। उसका कहना था कि उसे यह पता ही नहीं है कि किस अपराध के लिए उसे चौकी ले जाया गया और क्यों उसके साथ मारपीट की गई। सफाई कर्मी अजय के साथ राजकुमार, सुरेंद्र, धर्मेंद्र, प्रभु, जितेंद्र, अजय रावत, रमेश, राजा, धर्मराज, रत्नेश, कृष्ण, रामदास, रामप्रसाद, मनोज, रोहित, सनी, लव, संतोष सहित अन्य ने आवाज उठाई। नगर पंचायत अध्यक्ष ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा देकर शाांत कराया।
देर तक नगर पंचायत में चली वार्ता, नहीं निकल पाया निष्कर्ष:
नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष फुलवंती कुमारी, प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय कुमार चौरसिया, चौकी प्रभारी आशीष कुमार पटेल के बीच इस प्रकरण को लेकर देर तक वार्ता हुई। नगर पंचायत अध्यक्ष का कहना था कि कार्य के दौरान किसी भी कर्मचारी को बिना किसी सूचना के ले जाना सही नहीं है। इस पर चोपन थाना प्रभारी ने कहा कि आगे इसका ध्यान रखा जाएगा।
वहीं, घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक चोपन का कहना था कि एक मामले में संदेह पर तीन युवकों को चौकी पर बुलाकर पूछताछ की गई थी। जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह गलत हैं। अगर उन्हें कोई तहरीर मिलती है तो उसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, प्रकरण को सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरता देख, एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया है और मामले में क्षेत्राधिकारी नगर को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।