Sonbhadra: सोनभद्र में बसपा के एक युग का अंत, पूर्व विधायक ने ली आखिरी सांस, सभी दलों ने दी श्रद्धांजलि

Sonbhadra News: BSP leader Satyanarayan Jaisal passes away

Update:2023-11-04 19:43 IST

BSP leader Satyanarayan Jaisal passes away

Sonbhadra News: बसपा के कद्दावर नेताओं में शुमार तथा राबटर्सगंज विधानसभा सीट से विधायक के रूप में पहली बार बसपा का परचम लहराने वाले सत्यनारायण जैसल का लंबी बीमारी के चलते लखनऊ में निधन हो गया। शनिवार को उनका पार्थिक शरीर उनके मूल निवास हरहुआ, वाराणसी ले जाया गया। दोपहर बाद उनका शरीर सोनभद्र के चुर्क स्थित निवास पर ले आया गया। यहां सभी दलों के लोगों ने पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया और श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, पूर्व सीएम एवं पार्टी सुप्रीमो मायावती ने फोन के जरिए, छोटे भाई रामनारायण से वार्ता कर संवेदना जताई और परिवारीजनों को ढांढ़स बंधाया।

वर्ष 2007 में जैसल चुने गए विधायक

राबटर्सगंज सीट को सामान्यता भाजपा का गढ़ माना जाता है। भाजपा के पहले जनसंघ का इस सीट पर दबदबा था। 1996 में निर्दलीय चुनाव जीतने वाले हरि प्रसाद घमड़ी को बसपा समर्थित प्रत्याशी माना गया था लेकिन अधिकृत प्रत्याशी के रूप में वर्ष 2007 में सत्यनारायण जैसल ने सदर विधानसभा सीट पर परचम लहराने में कामयाबी पाई थी। बसपा सुप्रीमों मायावती के बेहद करीबी माने जाने वाले जैसल इन दिनों मधुमेह और किडनी के बीमारी से जूझ रहे थे। सप्ताह भर पूर्व हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने राहत की सांस ली।


परिवारीजनों को ढांढ़स बंधाने पहुंचे सियासी दिग्गज-पार्टी पदाधिकारी

सरल व सहज स्वभाव के धनी पूर्व विधायक जैसल के निधन की खबर जैसे ही जिले के लोगों को मिली शोक की लहर दौड़ गया। शनिवार की दोपहर बाद जब उनका पार्थिव शरीर उनके चुर्क स्थित आवास पर पहुंचा तो इसकी जानकारी मिलते ही संवेदना जताने वालों का तांता लग गया।

पार्टी सुप्रीमो मायावती के प्रतिनिधि के रूप में जहां पूर्व राज्य मंत्री तथा मुख्य मंडल प्रभारी प्रयागराज-मिर्जापुर डा. अशोक कुमार गौतम पहुंचे हुए थे। वहीं, पूर्व एमएलसी सुबोध राम, पूर्व एमएलसी तथा राज्य एससी-एसटी आयोग के पूर्व चेयरमैन रामचंद्र त्यागी, पूर्व मुख्य कोओर्डिनेटर अमरेंद्र बहादुर भारती, मिर्जापुर मंडल प्रभारी गुड्डू राम, शशिभूषण, जिलाध्यक्ष सोनभद्र बी सागर, अलगू राम भारती मिर्जापुर, शिवनारायण गौतम भदोही, चकिया के पूर्व विधायक जितेदं्र, भाजपा के पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार, भाजपा के सदर विधायक भूपेश चौबे, सपा के पूर्व सदर विधायक अविनाश कुशवाहा, बसपा के विधायक प्रत्याशी रहे अविनाश शुक्ला, डा. रामावतार चौहान, फूल मोहम्मद, प्रेमनाथ गौतम, रामचंद्र रत्ना, जमुना कुमार, राजकुमार, महेंद्र सेन, अमन मौर्या, बलवंत रंगीला, अशोक सागर आदि ने पूर्व विधायक के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Tags:    

Similar News