Sonbhadra News: पश्चिम बंगाल की युवती के यौन शोषण मामले में एफआईआर, जबरिया गर्भपात का लगाया गया था आरोप

Sonbhadra News: पीड़ित पक्ष का आरोप है कि स्थानीय स्तर पर दबाव बनाकर तहरीर से कई बातें हटवा दी गईं। वहीं पुलिस का कहना है कि प्रकरण में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

Update:2024-11-29 18:12 IST

Sonbhadra News ( Photo- Newstrack )

Sonbhadra News: बभनी थाना क्षेत्र के महुआदोहर से जुड़े चर्चित प्रकरण में आखिरकार पुलिस अधीक्षक के हस्ताक्षर पर बभनी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। पीड़िता का शुक्रवार को जिला अस्पताल में चिकित्सकीय परीक्षण कराने के साथ ही न्यायालय में कलम बंद बयान दर्ज करवाया गया। प्रकरण में फेसबुक के जरिए प्रेम जाल में फंसाकर पत्नी की भांति घर पर रखने, जबरिया गर्भपात की दवा खिलाने, 4 साल बाद खाते में ढाई लाख भेज कर संबंध तोड़ने का आरोप लगाया गया था। हालांकि एफआईआर के रूप में दर्ज की गई तहरीर में, पूर्व में लगाए गए आरोपों से जुड़े कई तथ्य नदारद हैं। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि स्थानीय स्तर पर दबाव बनाकर तहरीर से कई बातें हटवा दी गईं। वहीं पुलिस का कहना है कि प्रकरण में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

बेंगलुरु ले जाकर प्रताड़ित करने, जबरिया गर्भपात की दवा खिलाने का लगाया गया था आरोप

बताते चलें कि मूलतः पश्चिम बंगाल के कोलकाता और वर्तमान में वाराणसी के ककरमत्ता इलाके की रहने वाली पीड़िता ने गत 20 नवंबर को एसपी सहित अन्य को भेजी शिकायत में बताया था कि वर्ष 2019 में सोशल मीडिया के जरिए बभनी क्षेत्र के रहने वाले महुआदोमर निवासी दिनेश कुमार से संपर्क हुआ था। इसके जरिए दोनों के बीच प्रेम संबंध बना और शादी की बात तय हुई। आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने फोन कर पीड़िता को बभनी बुलाया। यहां से उसे अपने घर ले गया। घर में पत्नी की भांति रखते हुए उसके साथ संबंध स्थापित किया और यहां से उसे लेकर बेंगलुरु चला गया। आरोप लगाया गया था कि बेंगलुरु पहुंचने के बाद आरोपी से उसके मोबाइल से उसके माता-पिता का नंबर डिलीट करते हुए शादी का झांसा देकर लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इस दौरान उसे गई बार गर्भपात की दवा खिलाई। वर्ष 2022 में जब वह काम की तलाश में विदेश जाने लगा तो उसे बभनी क्षेत्र स्थित अपने घर भेज दिया।

बंधक बनाकर पिटाई, तरह-तरह की धमकी देने का भी लगाया गया था आरोप

पीड़िता ने एसपी सहित अन्य को भेजी गई तहरीर में आरोप लगाया था जुलाई 2024 में आरोपी विदेश से वापस आया। इस बार भी शादी का झांसा देकर उसके साथ पति-पत्नी सरीखा संबंध बनाए रखा। आरोपों के मुताबिक शादी के लिए दबाव बनाने पर, उसकी बंधक बनाकर पिटाई की गई। एक नोटरी तैयार करवा कर उससे जबरिया हस्ताक्षर करवाया गया। अश्लील वीडियो बनाकर उसे कई दिनों तक ब्लैकमेल किया गया। मुंह बंद रखने के लिए तरह-तरह की धमकियां देते हुए एक ऐप के जरिए क्रम वाइज कुल ढाई लाख उसके खाते में भेजे गए।

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि थाना बभनी पर धारा 64, 115 (2) बीएनएस के तहत एक मुकदमा दर्ज हुआ है। कोलकाता की रहने वाली पीड़िता ने आरोप लगाया है कि बभनी थाना क्षेत्र के महुआदोमर गांव निवासी दिनेश कुमार विगत तीन वर्षों तक अपने गांव स्थित घर पर उसे रखा रहा और शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाता रहा। पीड़िता की तहरीर पर बभनी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

Tags:    

Similar News