Sonbhadra News: निवेश के नाम पर डकारी लाखों की गाढ़ी कमाई, डायरेक्टर-प्रबंधक सहित सात के खिलाफ गबन का केस दर्ज
Sonbhadra News: ठगी के शिकार हुए, पीड़ितों की तरफ से न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया। वहां से दिए गए आदेश पर चोपन पुलिस ने, कथित कंपनी के शाखा प्रबंधक, डायरेक्टर सहित सात के खिलाफ गबन का केस दर्ज कर लिया है
Sonbhadra News: जिले में एक ओर चिटफंड कंपनी के कर्ताधाताओं द्वारा निवेश के नाम पर दर्जनों लोगों की गाढ़ी कमाई डकार ली गई। ठगी के शिकार हुए, पीड़ितों की तरफ से न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया। वहां से दिए गए आदेश पर चोपन पुलिस ने, कथित कंपनी के शाखा प्रबंधक, डायरेक्टर सहित सात के खिलाफ गबन का केस दर्ज कर लिया है और प्रकरण की छानबीन की जा रही है।
27 लाख की रकम डकार लिए जाने का आरोप
संतोष कुमार निवासी अदलगंज, पईका का आरोप है कि आरोपियों ने एसएमबी निधि लिमिटेड के नाम से कंपनी खोलकर पैसा जमा कराया। निर्धारित अवधि पूरी होने पर 10 प्रतिशन मय ब्याज धन देने का लाच दिया। इसके लिए वर्ष 2019 में केवटा में किराये का कमरा लेकर एसएमबी निधि लिमिटेड के नाम से दफ्तर खोला गया। आरोप है कि शाखा प्रबंधक के पद पर कार्य करते हुए अशोक कुमार सिंह ने दर्जनों लोगों से पैसे जमा कराए। आरोप है कि वर्ष 2023 में अचानक से दफ्तर बंद कर आरोपी फरार हो गए। शिकायतकर्ताओं का दावा है कि महज उनकी जानकारी में लगभग 27 लाख रूपये डकार लिए गए है। अन्य आरोपियों पर कंपनी के डायरेक्टर एवं सहयोगी की भूमिका निभाने का आरोप लगाया गया है।
इनके-इनके खिलाफ दर्ज किया गया केस
अशोक कुमार सिंह पुत्र हृदयानंद सिंह निवासी ओरगाई, थाना पन्नूगंज, महेंद्र प्रसाद पुत्र प्रेमनाथ निवासी-नेवारी, थाना पन्नूगंज, प्रफुल्ल कुमार पुत्र रामलाल निवासी सलखन, थाना-चोपन, सोनभद्र, मंगला प्रसाद विश्वकर्मा पुत्र गोवर्धन निवासी कुंडाडीह, मीरजापुर। विजय कुमार मौर्य पुत्र पन्ना निवासी राजपुर पिंडरा, वाराणसी, सन्तोष कुमार पुत्र प्रेम नाथ निवासी रजधन, थाना-चोपन, रामजतन पुत्र भिखारी निवासी डोमरिया, थाना राबर्ट्सगंज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
चोपन पुलिस के मुताबिक प्रकरण में सात के खिलाफ धारा 406 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है। प्रकरण की छानबीन जारी है।