Sonbhadra News: चोरों ने उड़ाई 2.25 लाख की नकदी-लाखों के जेवरात, अस्पताल में था परिवार, खिड़की की ग्रिल तोड़ की वारदात

Sonbhadra News: खिड़की का ग्रिल तोड़कर सवा दो लाख नकद और लाखों के जेवरात उड़ाए जाने का मामला सामने आया है। घटना के वक्त पीड़ित परिवार अस्पताल में था। परिवार के दूसरे लोग मकान के दूसरे हिस्से में थे।

Update:2024-11-07 16:55 IST

खिड़की की ग्रिल तोड़कर 2.25 लाख की नकदी-लाखों के जेवरात चोरी: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: सोनभद्र के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के नौगवां नंदलाल गांव में बृहस्पतिवार को खिड़की का ग्रिल तोड़कर सवा दो लाख नकद और लाखों के जेवरात उड़ाए जाने का मामला सामने आया है। घटना के वक्त पीड़ित परिवार अस्पताल में था। परिवार के दूसरे लोग मकान के दूसरे हिस्से में थे। पीड़ित अस्पताल से घर लौटा तब उसे वारदात की जानकारी हुई। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है। पुलिस अपने स्तर से चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

घोरावल कोतवाली क्षेत्र के नौगवां नंदलाल निवासी अंसार अली 28 अक्टूबर को अपने बच्चों के साथ ससुराल गया था। वहां उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई इस कारण पत्नी को उसे वाराणसी स्थित अस्पताल में लेकर भर्ती होना पड़ा। न्यूजट्रैक से फोन पर बताया कि उसके जाने के दो दिन बड़ी भाभी भी बच्चों के साथ मायके चली गईं। मां का दो साल पहले इंतकाल हो चुका है। घर के अगले वाले हिस्से में सिर्फ पिता और बड़े भाई मौजूद थे। दोनों लोगों का पीछे वाले हिस्से में जाना नहीं होता था। इसका फायदा उठाकर चोर गली की तरफ मौजूद खिड़की का ग्रिल तोड़कर अंदर घुस गए। आलमारी का लॉक तोड़ कर, मकान बनवाने के लिए रखा लगभग सवा दो लाख नकद और पत्नी तथा मां के कई सोने-चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया।

अस्पताल से लौटने पर हुई घटना की जानकारी

पीड़ित के मुताबिक उसे बीमारी के हालत में 31 अक्टूबर को वाराणसी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से हालत में सुधार होने पर 6 नवंबर यानी बुधवार को छुट्टी दे दी गई। देर शाम घर लौटा तो देखा कि उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। घर के पिछले वाले हिस्से में जाकर देखा खिड़की का एक हिस्सा कटा हुआ था। उसी बच्चे को खिड़की के अंदर भेज कर दरवाजा खुलवाया तो देखा कि उसकी लोहे की आलमारी टूटी हुई थी। सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। आलमारी में रखे पत्नी और मां के जेवरात गायब थे। मकान बनवाने के लिए रखी नकदी भी गायब थी।

इन-इन जेवरातों पर चोरों ने किया हाथ साफ

बृहस्पतिवार को दी गई तहरीर में बताया गया है कि एक सोने का हार, एक सोने का मंगलसूत्र, दो सोने की अंगूठी, 10 चांदी की अंगूठी, चांदी की कमर करधनी एक, सोने की बाली दो जोड़ी, दो सोने का कंगन, सोने का मांगटीका एक, सोने की नथिया दो, चार सोने की कील, तीन जोड़ी चांदी की पायल, एक चांदी का चम्मच, दो चांदी की कटोरी, दो चांदी की सिकड़ी, दो जोड़ी चांदी का कड़ा, एक जोड़ी चांदी की हाथ मेंहदी चोरी चली गई है। पुलिस के मुताबिक चोरों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News