मारपीट के मामले में कोर्ट ने किया तलब तो पुल से महिला को दे दिया धक्का, एसपी के जांच कर कार्रवाई के निर्देश
Sonbhadra News: कोन थाना क्षेत्र में एक महिला को पुल से नदी में धक्का दिए जाने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।;
Sonbhadra News (Image From Social Media)
Sonbhadra News: राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र में पहाड़ी से धक्का देकर दंपती की हत्या के खुलासे के 24 घंटे भी नहीं बीत पाए थे कि कोन थाना क्षेत्र में एक महिला को पुल से नदी में धक्का दिए जाने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। पीड़िता की ओर से प्रकरण को लेकर बृहस्पतिवार को एसपी से हस्तक्षेप की गुहार लगाई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसपी की तरफ से कोन पुलिस को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। पीड़िता की तरफ से मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों को भी भेजी गई है।
प्रकरण कोन थाना क्षेत्र के पीपरखाड़ गांव से जुड़ा हुआ है। पीपरखांड़ गांव निवासी राजकुमारी पत्नी नान्हकचंद ने की शिकायत में आरोप लगाया है कि वह गत 21 मार्च की दोपहर 12 बजे के करीब कचनरवा बाजार की तरफ जा रही थी। जैसे ही वह पांडु नदी पुल पर पहुंची, वहां अरुण अगरिया पुत्र रमेश अगरिया आ गया और उसके साथ गलत हरकत करने लगा। आरोप है कि माारपीट-लूट, छेड़छाड़ के कथित मामले में कोर्ट से जारी हुई तलबी नोटिस पर विरोध जताते हुए उसके साथ मारपीट की गई और हत्या की नीयत से उसे धक्का देते हुए पुल से नीचे गिरा दिया गया। इससे एक हाथ फ्रैक्चर हो गया। शरीर के कई अन्य हिस्सों में भी चोट लगने का दावा किया गया है।
- 112 नंबर डायल करने पर पहुंची पुलिस ले गई अस्पताल:
शिकायत में बताया गया है कि उसकी चीख-पुकार पर रास्ते से गुजर रहे लोगों ने उसे नदी से बाहर निकाला और 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस पुलिस उसे एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोन लेकर पहुंची। जहां उसका दवा इलाज, मेडिकल मुआयना किया गया। आरोप है कि दवा इलाज के बाद उसे थाने तो ले जाया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। थाने से घर पहुंचने पर आरोपियों की तरफ से दोबारा नदी से धक्का दिए जाने की धमकी दी गई।
आरोप है कि गत 18 मार्च 2023 को भी आरोपियों ने उसके घर में उसके साथ मारपीट, सामानों की लूट और गलत हरकत किया था। अब एक बार फिर से उसके साथ मारपीट और अमर्यादित हरकतें की जा रही हैं। बताया गया कि वर्ष 2023 में हुई वारदात के मामले में जरिए सम्मन आरोपियों को 30 मार्च को न्यायालय में तलब किया गया है। इसी से नाराज होकर, उसके साथ मारपीट करते हुए पुल से धक्का दिए जाने की घटना की गई। एसपी ने कोन पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।