Sonbhadra News: स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर डीएम का बड़ा एक्शन, तीन अधीक्षकों सहित कई का रोका वेतन

Sonbhadra News: जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी योजनाओं-कार्यक्रमों की समीक्षा की।

Update:2023-11-06 20:15 IST

DM stopped salaries of many including three superintendents due

Sonbhadra News: जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन में बरती जा रही लापरवाही को लेकर डीएम चंद्रविजय सिंह का बड़ा एक्शन सामने आया है। प्रसव पूर्व जांच और संस्थागत प्रसव के मामले में शिथिलता पर जहां तीन सीएचसी अधीक्षकों का वेतन रोकते हुए जवाब तलब किया गया है। वहीं, आरसीएच पोर्टल में डाटा इंट्री में लापरवाही को लेकर भी संबंधितों का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। प्रसव के कार्य में रूचि न लेने वाली आशा संगिनियों को सेवामुक्त करने के लिए निर्देश देने के साथ ही डीएम ने, संचारी रोग नियंत्रण में लापरवाही के लिए, सीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार को जिला मलेरिया अधिकारी से जवाब तलब करने के निर्देश दिए हैं। लक्ष्य से कम ओपीडी करने वाले डॉक्टरों से भी स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया गया है।

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी योजनाओं-कार्यक्रमों की समीक्षा की। पाया कि केकराही, म्योरपुर, सीएचसी क्षेत्र के अंतर्गत सब सेंटर पर प्रसव पूर्व जांच व डिलेवरी की संख्या लक्ष्य से काफी कम है। इसको लेकर डीएम ने सीएचसी अधीक्षक म्योरपुर, चोपन व केकराही को कारण बताओं नोटिस जारी करने के साथ ही वेतन भुगतान पर रोक लगाने के निर्देश दिए। आरसीएच पोर्टल पर डाटा इंट्री कम होने को लेकर चतरा, केकराही और म्योरपुर सीएचसी से जुड़े संबंधितों क वेतन रोकने का निर्देश दिया।

प्रसव कार्य में रूचि न लेने वाली आशाओं की सेवा करें समाप्त: डीएम

प्रसव के कार्य में रूचि न लेने वाली आशाओं को निकालने की कार्रवाई का निर्देश देने के साथ ही डीएम ने संचारी रोग नियंत्रण के कार्य में लापरवाही व शिथिलता के लिए जिला मलेरिया अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। एनआरसी के कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को भी हटाने के निर्देश दिए गए। डीएम ने सीएमओ और डीएमओ को निर्देशित किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सब सेंटरों पर मानक के अनुरूप एएनएम की तैनाती सुनिश्चित करने, जिन सब सेंटरों पर पानी, बिजली आदि से संबंधित समस्या हो, उसका शीघ्र ही निराकरण कराएं। सीडीओ सौरभ गंगवार, एडीएम (वित्त/राजस्व) सहदेव कुमार मिश्र, एडीएम (न्यायिक) सुभाष यादव, डीपीआरओ विशाल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News