Sonbhadra News: फर्जी परमिट का खेलः महज एक पार्किंग पर पकड़ी गयी 10 गाड़ियां, 14 पर FIR
Sonbhadra News: फर्जी परमिट-ओवरलोड गिट्टी परिवहन पर लगातार कसते शिकंजे के बाद भी यह खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है।;
Sonbhadra News: फर्जी परमिट-ओवरलोड गिट्टी परिवहन पर लगातार कसते शिकंजे के बाद भी यह खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल के दिनों में कई केस पकड़ में आने के बावजूद, दो दिन पूर्व हुई चेकिंग में महज एक पार्किंग पर 10 ट्रकें फर्जी परमिट-ओवरलोड गिट्टी लेकर खड़ी पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। आरोप है कि जब जांच के लिए टीम पहुंची तो कुछ वाहनों को वहां से भगा दिया गया। अब इस मामले में डीएम चंद्रविजय सिंह की तरफ से दिए गए सख्ती के निर्देश के बाद, खान विभाग की ओर से दो ढाबा संचालकों, एक बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर और एक पार्किंग स्टैंड संचालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। खान निरीक्षक मनोज कुमार की तहरीर पर चोपन पुलिस ने, मामले में धारा 419, 420, 468, 379, 411, 188, 120बी और लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा तीन व चार के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
शाम की चेकिंग में सामने आया परमिट फर्जीवाड़ा
खान निरीक्षक मनोज कुमार के मुताबिक 21 दिसंबर की शाम पांच बजे के करीब मारकुंडी से पटवध के बीच खड़े वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान सड़क किनारे स्थित एक पार्किंग स्थल पर खड़े 10 ट्रकों की चेकिंग गई तो सभी पर बगैर वैध प्रपत्र/परमिट के ओवरलोड गिट्टी लदी पाई गई। आरोप है कि जब टीम ने पूछताछ शुरू की तो पार्किंग संचालकों ने चार वाहनों को वहां से भगा दिया। साथ ही आस-पास मौजूद ढाबों की भी इस मामले में गतिविधि संदिग्ध पाई गई। मौके पर बगैर वैध प्रपत्र के गिट्टी लेकर आए मिले वाहनों के ऑनलाइन चालान की प्रक्रिया अपनाने के साथ ही, चोपन थाने पहुंचकर तहरीर दी गई।
ठन वाहनों और संरक्षणदाताओं पर की गई कार्रवाई
वाहन संख्या यूपी-51-टी-9190, यूपी-22-एटी-2199, यूपी-62-बीटी-1817, यूपी-61-एटी-8300, यूपी-65-जीटी-3353, यूपी-65-एफटी-2450, यूपी-65-एचटी-5424, यूपी-54-टी-8783, यूपी-65-एचटी-5448 तथा पांडेय ढाबा मारकुंडी के संचालक सत्यदेव पांडेय, सनातन ढाबा के संचालक, गिट्टी, बालू, सरिया, ईंट, सीमेंट की सप्लाई करने वाले पटवध स्थित मेसर्स जायसवाल कंस्ट्रक्शन प्रोपराइटर वीरेंद्र कुमार, पटवध में पार्किंग स्थल संचालक अशोक पटेल निवासी मधुपुर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
हाल में इन क्रशर प्लांटों की भी पकड़ी गई थी संलिप्तता
इससे पहले 20 दिसंबर को लोढ़ी में एक वाहन को फर्जी परमिट पर गिट्टी ले जाते पकड़ा गया था और इसको लेकर राबटर्सगंज कोतवाली में वाहन संख्या यूपी-65-एफटी-0660 के मालिक, वाहन चालक-सह चालक, ई फार्म निर्गत करने वाली फर्म प्रसाद इंडस्ट्रीज, सेल इनवायस जारी करने वाले मेसर्स शंकर स्टोन वक्स के खिलाफ 379, 411, 419, 420, 467, 468, 471, खान एवं खनिज अधिनियम तथा यूपी उपखनिज नियमावली के तहत केस दर्ज कराया गया था। इससे पहले सुकृत में एक गिट्टी लदा ट्रक एक्सपायर हो चुके परमिट के साथ पकड़ा गया था, जिसको लेकर 17 दिसंबर को राबटर्सगंज कोतवाली में खान महकमे की तरफ से वाहन संख्या यूपी-65-एटी-6137 के चालक और मालिक के खिलाफ 379, 411 आईपीसी और यूपी उपखनिज नियमावली तथा खनन एवं खनिज अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर लॉज कराई गई थी।
अधिकारियों के लोकेशन-जाम की आड़ में पार कराए जाते हैं ऐसे वाहन
खान महकमे का दावा है कि फर्जी परमिट, एक्सपायरी परमिट और ओवरलोड गिट्टी लदे वाहनों को ढाबों, पार्किंग स्थलों, बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान के परिसरों में खड़ा कर दिया जाता है और अधिकारियों का लोकेशन मिलने के बाद या फिर जाम की आड़़ लेकर ऐसे वाहनों को पास कराया जाता है।