Sonbhadra News: सस्ते दामों पर सोना बेचने का लालच दे उड़ाए पांच लाख, केस दर्ज
Sonbhadra News: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति को पहले सस्ते दामों पर बाप-दादा से प्राप्त सोना उपलब्ध कराने का लालच देकर पांच लाख की ठगी की गई।;
Sonbhadra News: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति को पहले सस्ते दामों पर बाप-दादा से प्राप्त सोना उपलब्ध कराने का लालच देकर पांच लाख की ठगी की गई। इसके बाद, दूसरे मोबाइल नंबर के जरिए ठगों का पता बताने के नाम पर एक लाख की मांग की गई। पीड़ित को जब ठगों के चक्रव्यूह में फंसने का भान हुआ तो उसने पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। एसपी डा. यशवीर सिंह के निर्देश पर मामले में दुद्धी पुलिस की तरफ से धारा 419, 420, 406 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
पहले दिखाया असली सोने का टुकड़ा, बाद में कर ली ठगी
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गांव निवासी बृजेश कुमार के मुताबिक गत 10 अक्टूबर को उसकी मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने अपना नाम पवन बताते हुए, खुद को घोरावल कोतवाली क्षेत्र के जुड़िया गांव का निवासी बताया। कहा कि आपने हमारे गांव के पंचायत भवन की रंगाई-पोताई की है। इसलिए वह उसे जानता है। फोन करने का आशय पूछने पर बताया कि उसके पड़ोस का एक व्यक्ति दवा इलाज करने के लिए अपने घर में बाप-दादा का रखा हुआ पुश्तैनी सोना बेचना चाह रहा है। इसके कुछ दिन बाद कॉलर सोने का कुछ टुकड़ा लेकर उसके घर पहुंचा गया। सर्राफा दुकान पर उसकी जांच कराया तो असली निकला। इसके बाद सौदेबाजी की बात तय हो गई।
पांच लाख लेकर थमा दी गई सोने की नकली गिन्नियां
झांसे में लेने के बाद आरोपी ने उसे जुड़िया गांव के तालाब पर बुलाया और वहां उसे 18 सोने की नकली गिन्नी (टुकड़ा) थामा कर पांच लाख की रकम ले ली गई। इस बात की जानकारी पीड़ित को तब हुई ज बवह उसमें से दो गिन्नियों की जांच कराने सर्राफा दुकान पर पहुंचा। इस ठगी के चलते, कहीं वह समाज में हंसी का पात्र न बन जाए इसके लिए उसने यह बात छुपाए रखी। इस बीच उसके नंबर एक दूसरे नंबर से कॉल आई।
मिर्जापुर से आई दूसरी कॉल, पता बताने के नाम पर मांगे एक लाखः
कॉलर ने कहा कि वह मिर्जापुर के विंध्याचल से बोल रहा है। जिन लोगों ने उसके साथ ठगी की है। वह उनके बारे में जानता है। वह उसे उनके घर तक पहुंचा देगा लेकिन इसके लिए उसे एक लाख अदा करना होगा। ठगी के बाद भी रूपये की मांग को देखते हुए, पीड़ित ने गत 11 दिसंबर को पुलिस लाइन पहुंचकर एसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस कप्तान डा. यशवीर सिंह की तरफ से दिए गए निर्देश पर, गत शुक्रवार को प्रकरण में, पवन नामक व्यक्ति के खिलाफ धारा 419, 420, 406 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी गई है। दर्ज किए गए केस की विवेचना एसआई काशी सिंह कुशवाहा को सौंपी गई है।