Sonbhadra News: छोटे व्यापारियों की बजाय प्लास्टिक निर्माता-स्टॉकिस्टों पर की जाए कार्रवाई, नजूल की भूमि की जाए फ्रीहोल्ड

Sonbhadra News: जिला उद्योग बंधु की बैठक में व्यापारिक और जनहित के मुद्दों पर उठी आवाज।;

Update:2023-12-28 20:52 IST

Sonbhadra News (Pic: Newstrack)

Sonbhadra News: अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सुभाष चंद्र यादव की अध्यक्षता और अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह की मौजूदगी में बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक हुई। इस दौरान जहां उद्योग बन्धुओं से जुड़े मामलों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करने का निर्देश दिया गया। वहीं, व्यापारियों/उद्यमियों के प्रति सहयोगात्मक रूख अपनाते हुए, लंबित प्रकरणों का निस्तारण समय से करने की हिदायत दी गई। इस दौरान व्यापारियों की तरफ से व्यापार के साथ ही जनहित से जुड़े कई मुद्दे उठाए गए और उसको लेकर अधिकारियों से पहल की मांग की गई।

नजूल भूमि का फ्री होल्ड करने की उठाई गई मांग

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि नजूल भूमि को फ्री होल्ड करने की मांग व्यापारियों की तरफ से लंबे समय से की जा रही है लेकिन अभी तक कोई ठोस पहल/जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई, इससे जबकि नगर में जमीनी विवाद का मसला बढ़ता जा रहा है।

प्लास्टिक प्रतिबंध मामले में निर्माता-बड़े स्टॉकिस्टों पर हो कार्रवाई

सिंगल यूज वाले प्लास्टिक के उत्पादन, आयात, स्टॉकिंग, वितरण और उपयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध बावजूद इसकी आपूर्ति बने रहने और इसके परिप्रेक्ष्य में कार्रवाई का शिकार रेहडी-पटरी दुकानदारों के साथ छोटे व्यवसायियों/दुकानदारों को होने पर चिंता व्यक्त की गई। कहा गया कि छोटे व्यापारियों को तंग करने के बजाय पॉलिथीन निर्माता और इसके बड़े स्टॉकिस्टों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

किन अस्पतालों में रखा जा रहा मापदंडों का ख्याल, इसकी हो जांच

निजी अस्पतालों में आए दिन हो रही मौतों का भी मसला व्यापार संगठन की तरफ से उठाया गया। जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि ऐसे निजी अस्पताल जिन पर ट्रामा सेंटर लिखा हुआ है लेकिन वह मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया के मापदंडों पर कितने खरे उतर रहे हैं, इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं समझी जा रही। कई अस्पतालों में एमबीबीएस डॉक्टर की बजाय अन्य अन्य विधा के डॉक्टरों से गंभीर चिकित्सकीय कार्य लिए जाने और ऐसे निजी अस्पतालों को लाइसेंस निर्गत करने पर भी सवाल उठाए गए।

कुपोषण के बावजूद पोषण पुनर्वास केंद्र क्यों रह रहे खालीः

व्यापारियों का कहना है कि जिले में कुपोषित बच्चों की संख्या अच्छी-खासी है। इसको देखते हुए कुपोषित बच्चों के उपचार के लिए जिला अस्पताल में 10 बेड का पोषण पुनर्वास केंद्र संचालित है लेकिन कुपोषण की समस्या के बावजूद यह प्रायः खाली क्यूं रहता है? इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

इमरजेंसी में मरीजों के लिए भगवान का सहारा

रात में दवा की दुकानों को शिफ्ट वाइज खोले जाने की मांग करते हुए व्यापार मंडल की तरफ से कहा गया कि नगर में सिटी अस्पताल की मांग काफी दिनों से की जा रही है। लगभग डेढ़ लाख की आबादी होने के बावजूद राबर्टसगंज शहर में इमरजेंसी चिकित्सा की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। रात में दवा की दुकानें भी बंद रहने से लोगों को काफी दिक्कत आ रही है।

हाइवे पर उपलब्ध कराई जाए फास्टटैग की सुविधा

वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग ंके सोनभद्र स्थित लोढ़ी व मालोघाट टोल प्लाजा पर मशीन लगने के बाद भी फास्टटैग की सुविधा उपलब्ध न होने को लेकर एतराजत जताया गया। कहा गया कि इससे वाहनों की लंबी कतार लग रही है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के महामंत्री प्रीतपाल सिंह, नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन, जिला उपाध्यक्ष कृष्णा सोनी, जिला मंत्री नरेंद्र मोदनवाल सहित अन्य व्यापारी नेताओं की तरफ से कई मसलों पर पहल की मांग अफसरों के सामने रखी गई।

इन-इन अधिकारियों की रही मौजूदगी

जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन उद्यम अधिकारी आरपी गौतम, लीड बैंक प्रबंधक प्रवीण सिंह, जिला कृषि अधिकारी हरिराम मिश्रा सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।

Tags:    

Similar News