Sonbhadra : मुसहर और वनटांगियों को मिलेगा आवास, 117.72 करोड़ की 91 परियोजनाओं की दी गई सौगात

Sonbhadra News: सोनभद्र को विकास के जरिए जल्द ही, बाहर निकाल लाया जाएगा। प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव में पहुंचे प्रभारी मंत्री रवींद्र जायसवाल ने इसको लेकर जिले के लोगों से बड़ा वायदा किया।;

Update:2025-03-26 21:22 IST

Sonbhadra News 

Sonbhadra News : देश के 1012 पिछड़े जिलों की सूची में शामिल सोनभद्र को विकास के जरिए जल्द ही, बाहर निकाल लाया जाएगा। प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव में पहुंचे प्रभारी मंत्री रवींद्र जायसवाल ने इसको लेकर जिले के लोगों से बड़ा वायदा किया। कहा कि वर्तमान में जिला पिछडे़ जिलों की सूची में तीसरे स्थान पर है, जल्द ही जिला इससे आगे निकलकर पिछड़ा जिलों की सूची से बाहर आ जाएगा।

मंत्री ने कहा कि किसी भी जिले में विकास की दर तेज हो जाती है तो उसे पिछड़े की सूची से बाहर निकाल लिया जाता है। उन्होंने सरकार की तरफ से ऐसे परिवार जो वन विभाग की जमीनों पर वर्षों से रह रहे हैं लेकिन उन्हें अब तक उन जमीनों पर मालिकाना हक नहीं मिल पाया है। ऐसे परिवारों, खासकर मुसहर और वनटांगिया परिवारों को सरकार फ्लैटनुमा भवनों का निर्माण कर आवास उपलब्ध कराई जाएगी। पत्रकारों से वार्ता के दौरान प्रभारी मंत्री के साथ मौजूद डीएम बीएन सिंह ने बताया कि जिले में ऐसे 119 परिवारों को चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही आवास निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। घसिया बस्ती में रह रहे परिवारों को भी इस योजना का लाभ मिलने की जानकारी दी गई।

योजना को गलत लोगों को न मिलने पाए लाभ, इसकी होगी जांच

घसिया बस्ती के लोगों को फ्लैट की चाभी सौंपने वाली योजना का लाभ मिलने के दौरान, कहीं घसिया बस्ती में रह रहे आपराधिक प्रवृत्ति वालों को भी इसका लाभ न मिल पाए, इस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी जिसका रिकर्ड साफ-सुथरा होगा, उन्हीं को आवास उपलब्ध कराया जाएगा।

 11 कार्यों का लोकार्पण, 80 का किया गया शिलान्यास

महोत्सव के दौरान प्रभारी मंत्री ने 15.84 करोड़ के लागत वाली 11 परियोजनाओं का लोकार्पण और 101.88 करोड़ के लागत वाली 80 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। कहा कि इससे सड़क, भवन और पुल के निर्माण में तेजी आएगी। दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्राई साईकिल, आईटीआई के छात्रों को टैबलेट विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र, प्रशस्ति-पत्र का वितरण किया गया। छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। संस्कृति विभाग से आए कलाकारों ने करमा नृत्य और लोक गीत के जरिए समां बांधा। सूचना विभाग की तरफ से विभिन्न विषयों पर आधारित लघु फिल्में, यूपी की विकास गाथा और महाकुंभ पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्में प्रदर्शित की गईं।

मंत्री ने की प्लास्टिक मुक्ति अभियान की सराहना ‘

प्रभारी मंत्री ने ग्राम पंचायतों को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए पंचायती राज विभाग की तरफ से चलाए जा रहे विशेष अभियान की सराहना की। कहा कि इसको लेकर जिले को प्रदेश में द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। आवागमन के मामले में मध्य प्रदेश से जोड़ने वाले 990 मीटर लंबे शिल्पी-कोड़ारी अंतर्राज्यीय सेतु को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इसका निर्माण पूर्ण हो चुका है और इसके जरिए दोनों राज्यों के बीच आवागमन भी तेज हो गया है।

कार्यक्रम के दौरान इनकी रही मौजूदगी

विकास महोत्सव में मंत्री के साथ विधायक घोरावल डॉ़. अनिल कुमार मौर्य, डीएम बीएन सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा, सीडीओ जागृति अवस्थी (आईएएस),

भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष जगदीश पटेल, ब्लाक प्रमुख सदर अजीत राव, विधायक सदर के प्रतिनिधि विकास मिश्रा, भाजपा जिला महामंत्री कष्ण मुरारी गुप्ता सहित डीडीओ हेमंत सिंह, डीपीआरओ नमिता शरण, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विद्या देवी, डीसी मनरेगा रवींद्र वीर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, डीएसओ ध्रुव गुप्ता, जिला कृषि रक्षा अधिकारी हरे कृष्ण मिश्रा, भाजपा के मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News