Sonbhadra News: बारात में मिली युवती से बढ़ाई नजदीकियां, शराब पिलाकर किया दुष्कर्म, जंगल में ले जाकर की गला रेतने की कोशिश, गिरफ्तार
Sonbhadra News: मामले में केस दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने सोमवार को बिहार के भभुआ जिला निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसका धारा 366, 376, 307 आईपीसी के तहत चालान कर दिया गया।;
Sonbhadra News: पहले बारात में मिली युवती से नजदीकियां बढ़ाईं। इसके बाद उसे बहाने से मिलने के लिए एक कस्बे में बुलाया। शादी का झांसा देकर संबंध बनाने के लिए राजी करना चाहा। इंकार पर अगवा कर चंदौली जिले में ले गया। वहां उसे शराब और नशीली सिगरेट पिलाकर दुष्कर्म किया। जंगल में ले जाकर चाकू से गला रेतते हुए हत्या की कोशिश की लेकिन शोर पर कुछ लोगों के पहुंच जाने के कारण आरोपी वहां से भाग निकला।
मामले में केस दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने सोमवार को बिहार के भभुआ जिला निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसका धारा 366, 376, 307 आईपीसी के तहत चालान कर दिया गया।
पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया था केस
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक पीड़िता के पिता की तरफ से दो दिन पूर्व राबटर्सगंज कोतवाली पहुंच घटना से अवगत कराया गया था। इसको लेकर एक तहरीर भी सौंपी थी। बताया था कि कृष्ण मोहन पासवान निवासी युवक ने उसकी 19 वषीर्य बेटी को शादी का झांसा देकर, धोखे से दुष्कर्म किया और उसकी हत्या की नियत से उसके गले को चाकू से रेतने का प्रयास किया। मामले में पुलिस ने धारा 366, 376, 307 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आरोपी कृष्ण मोहन पासवान उर्फ अनिल उर्फ संजय पुत्र शंकर पासवान उर्फ गांधी निवासी सिकंदरपुर थाना चैनपुर, भभुआ (कैमूर), बिहार की तलाश शुरू कर दी।
आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही चाकू किया गया बरामद
पुलिस प्रवक्ता के दावे के मुताबिक, मिली सूचना के आधार पर सोमवार को राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस सलैया और मझिगांव गांव की तरफ जाने वाले मोड़ के पास से आरोपी कृष्णमोहन पासवान को गिरफ्तार करने के साथ ही, उसकी निशानदेही पर संबंधित चाकू को बरामद कर लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपी का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया।
15 को किया दुष्कर्म, 17 को गला रेतने की हुई कोशिश
प्रभारी निरीक्षक राबटर्सगंज शिवप्रताप वर्मा के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पीड़िता से उसकी मुलाकात एक बारात में हुई थी। इसके बाद नजदीकियां बढ़ी तो गत 15 दिसंबर को उसे बहाने से नईबाजार स्थित इंडियन बैंक के पास बुलाया। वहां उसे शादी का झांसा दिया। वह नहीं मानी तो उसे डरा-धमका कर पड़ोसी जनपद चंदौली जिले में नौगढ़ थाने के बसौली गांव के पास स्थित जंगल मे ले गया। वहां उसे शराब और सिगरेट पिलाकर बलात्कार किया। दो दिन तक वहीं साथ रखा रहा। बाद में उसे बदनामी-बुराई का डर सताने लगा तो 17 दिसंबर को उसे जंगल के भीतर ले जाकर, हत्या की नियत से उसके गले पर चाकू चला दिया लेकिन तभी पीड़िता के शोर मचाने पर कुछ लोग आ गये और वह, वहां से भाग निकला। बताया गया कि गिरफ्तारी में हेड कांस्टेबल चंद्रकला, नंदलाल राम, कांस्टेबल सुनील कुमार गौतम, रमेश गौड़ की भी अहम भूमिका रही।