Sonbhadra: यूपी-झारखंड सीमा पर ट्रेन की ठहराव की समयसारिणी जारी, 28 से शुरू हो जाएगा सिंगरौली पटना एक्सप्रेस का ठहराव

Sonbhadra News: क्षेत्रीय जनों में हर्ष का माहौल है। वहीं, दो और एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर भी जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जाने लगी है।

Update: 2024-01-25 15:08 GMT

Sonbhadra News (Photo: Social Media)

Sonbhadra News: यूपी-झारखंड सीमा स्थित पूर्व मध्य रेलवे के विंढमगंज रेलवे स्टेशन पर सिंगरौली-पटना और पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस के स्टापेज को मंजूरी देने के साथ ही, ठहराव की समय सारिणी भी जारी कर दी गई है। यहां अप-डाउन दोनों ट्रनों के ठहराव के लिए दो मिनट का समय निश्चित किया गया है। 28 जनवरी से अप-डाउन दोनों ट्रेनों का ठहराव शुरू हो जाएगा। इसको लेकर क्षेत्रीय जनों में हर्ष का माहौल है। वहीं, दो और एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर भी जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जाने लगी है।

पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से जारी की गई अधिसूचना में बताया गया है मध्य प्रदेश के सिंगरौली से चलकर, रेणुकूट, चोपन, दुद्धी होते हुए पटना को जाने वाली सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस रात नौ बजकर 38 मिनट पर पहुंचेगी। दो मिनट तक ठहरने के साथ, 9 बजकर 30 मिनट पर आगे के लिए प्रस्थान कर जाएगी। वहीं, पटना से चलकर यूपी के सोनभद्र होते हुए, मध्यप्रदेश के सिंगरौली स्टेशन तक जाने वाली पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस अर्धरात्रि के बाद रात दो बजकर 33 मिनट पर पहुंुचेगी। वहीं, दो मिनट तक स्टेशन पर रूकने के बाद दो बजकर 35 मिनट पर आगे के लिए रवाना हो जाएगी।

बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने से लोगों को बढ़ा उत्साह

विंढमगंज से होकर गुजरने वाली पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस, चोपन-रॉची एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती झारखंड एक्सप्रेस का ठहराव कोराना काल के समय बंद हो गया था। कोराना से राहत के बाद, वापस ठहराव बहाल करने को लेकर लंबे समय से आवाज उठाई जा रही थी। इसको लेकर कई बार क्षेत्रीय जनों की तरफ से प्रदर्शन का भी सहारा लिया गया। इसको देखते हुए राबटर्सगंज सांसद पकौड़ीलाल कोल की तरफ से भ्रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को जहां पत्र भेजकर ठहराव बहाल किए जाने का अनुरोध किया गया था। वहीं, सांसद के रेल प्रतिनिधि तथा राष्ट्रीय रेल सलाहकार समिति के सदस्य एसके गौतम की तरफ से भी इसको लेकर लगातार प्रयास जारी रखे हुए थे। राष्ट्रीय रेल सलाहकार समिति सदस्य श्रीकृष्ण गौतम ने ठहराव की समय सारिणी पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का भी जल्द यहां ठहराव शुरू हो, इसका प्रयास जारी र्है।

इन-इन गांवों को मिलेगा सीधा लाभ

ब्ताते चलें कि विंढमगंज रेलवे स्टेशन का 4 थाना क्षेत्रों की एरिया से सीधा जुड़ाव है। यहां ट्रेन का ठहराव शुरू होने से, विंढमगंज, कोन, नगर उंटारी, धुरकी थाना क्षेत्र के, बुटबेढ़वा, सलैयाडीह, धरतीडोलवा, मूड़ीसेमर, मेदनीखाड़, धूमा, सुखड़ा, गोईठा, छतरपुर, बैरखड़, बरखेड़ा, धोरपा, हरपुरा, पकरी, बोम, जाताजुआं, फुलवार, केवाल, घीवही, जोरूखाड़, कोलिनडुबा, बरखोरहा, महुली, कोन, रामगढ़, चाँचीकला, खेतकटवा, निगाई, करईल, रोरवा, भालूकुदर, कचनरवां, बागेसोती, किशुनपुरवा, पिपरखाड़, विलासपुर, जमुई, जमुआ, मकरी, बीरबल, कोरयां पुतुर, सीमारक्षी, चौनपुर, हलिवंता, सोनडीहा, धुरकी आदि गांवों के बाशिंदों को सीधा लाभ मिलेगा।

Tags:    

Similar News