Sonbhadra: सोनभद्र बार एसोसिएशन चुनाव की बजी दुंदुभी, सात से शुरू होगी पर्चा खरीद, 21 को मतदान

Sonbhadra: सोनभद्र बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठित वार्षिक चुनाव को लेकर दुंदुभी बजनी शुरू हो गई हैं। बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी की तरफ से चुनावी कार्यक्रम का ऐलान किया गया।;

Update:2023-12-05 17:33 IST

सोनभद्र बार एसोसिएशन चुनाव को सात से शुरू होगी पर्चा खरीद (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: सोनभद्र बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठित वार्षिक चुनाव को लेकर दुंदुभी बजनी शुरू हो गई हैं। बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी की तरफ से मंगलवार को वर्ष 2023-2024 की कार्यकारिणी के लिए चुनावी कार्यक्रम का ऐलान किया गया। बताया गया कि सात दिसंबर से पर्चे की बिक्री शुरू की जाएगी। 18 दिसंबर को टेंडर मतदान और 21 दिसंबर को सभी पदों को लिए वोटिंग की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। 22 दिसंबर को मतगणना के साथ ही, उस दिन परिणाम की भी घोषणा कर दी जाएगी।

7-8 को कर सकेंगे पर्चे की खरीद, 12-13 दिसंबर को कर देना होगा इसे जमा

जैसे ही मंगलवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषण हुई, वैसे ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई और अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदो ंके संभावित उम्मीदवारों की तरफ से जन संपर्क अभियान तेज कर दिया गया। सोबाए के मुख्य चुनाव अधिकारी शशि कुमार मिश्र एडवोकेट के मुताबिक अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष समेत 23 पदों के लिए चुनाव कराया जाएगा। इसके लिए सात और आठ दिसंबर को नामांकन फार्म का वितरण दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच किया जाएगा। 12 व 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से ती बजे के बीच नामांकन फार्म जमा किया जा सकेगा।

14 से 15 दिसंबर के बीच आपत्ति निस्तारण, फाइनल सूची प्रकाशन की होगी प्रक्रिया

14 दिसंबर की पूर्वान्ह 11 बजे प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। दाखिल किए गए नामांकन पत्रों पर आपत्ति 14 दिसंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे के बीच की जा सकेगी। उसी दिन दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे के बीच नामांकन पत्र की जांच और आपत्ति निस्तारण का काम पूर्ण कर लिया जाएगा। 15 दिसंबर की पूर्वान्ह 11 बजे वैध पाए गए नामांकन पत्रों के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिनको दाखिल नामांकन फार्म वापस लेना होगा, वह 15 दिसंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर दो बजे के बीच, वापस ले सकेंगे। फाइनल रूप से उसी दिन दोपहर बाद तीन बजे वैध पाए गए नामांकन प्रपत्रों की सूची सार्वजनिक कर दी जाएगी।

मतदान के दिन बाहर रहने वाले अधिवक्ता कर सकेंगे टेंडर मतदान

बताया गया कि प्रत्याशियों के बीच मतदाता सूची का वितरण 16 दिसंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीचं किया जाएगा। मतदाता सूची उन्हीं प्रत्याशियों को उपलब्ध कराई जाएगी, जिनके पदों को लेकर मतदान की प्रक्रिया अपनानी होगी। यानी निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति वाले उम्मीदवारों को मतदाता सूची नहीं दी जाएगी। वहीं, ऐसे अधिवक्ता जो मतदान के दिन बाहर रहेंगे, उनकी सुविधा के लिए 18 दिसंबर की दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच टेंडर मतदान की व्प्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।

21 की सुबह से मतदान, 22 की शाम तक आ जाएगा परिणाम

मुख्य चुनाव अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच 21 दिसंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक मतदान कराया जाएगा। 22 दिसंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से मतगणना शुरू कराई जाएगी। उसी दिन शाम को मतगणना पूरी होने के साथ ही, परिणाम को भी घोषणा कर दी जाएगी। मतदान और मतगणना दोनों तिथियों को दोपहर एक बजे से डेढ़ बजे का समय भोजनावकाश के लिए आरक्षित रखा गया है।

Tags:    

Similar News