Sonbhadra: फिरौती के लिए प्रेमी ने ही रची था युवती के अपहरण की साजिश, पुलिस ने पीड़िता को किया सकुशल बरामद

Sonbhadra: पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा ने बताया कि 22 नवंबर को म्योरपुर थाने पर धारा 87 बीएनएस का एक मुकदमा दर्ज हुआ था। इस समय एक लड़की को भगाने का आरोप लगाया गया था।

Update:2024-11-26 13:54 IST

फिरौती के लिए प्रेमी ने ही रची था युवती के अपहरण की साजिश (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: अभी ट्रेलर है 26 को दिखेगी पूरी फिल्म.., जो मांग रहे हैं दे दो, वरना जान से मार देंगे... जैसे मैसेज और लापता युवती के बंधक बनने की वीडियो से जुड़े सनसनीखेज मामले में तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया है। मामले में युवती के ही इलाके के रहने वाले, कथित प्रेमी पंकज नामक युवक की अपहर्ता के रूप में पहचान हुई है। पीड़िता से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा का कहना है की जांच के दौरान जो भी चीज सामने आएंगी, उसको दृष्टिगत रखते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बताते चलें कि म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली 19 वर्षीय हाई स्कूल की छात्रा को गत 19 नवंबर की शाम 5 बजे गायब है। होने का मामला सामने आया था। मिली तहरीर के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर प्रकरण की छानबीन में जुटी हुई थी, इसी बीच 23 नवंबर को युवती के भाई के मोबाइल पर युवती को बंधक बनाने की तस्वीर, फिरौती मांगने के मैसेज ने हड़कंप मचा दिया। पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी तो 25 नवंबर को आरोपी की तरफ से लापता युवती का बंधक बने हाल में उसके पिता के मोबाइल पर वीडियो अभी टेलर है.., थाना पुलिस मना किये थे न..., 26 के बाद पूरा फिल्म देखना.., पैसा का इंतजाम कर बहुत हो गया नौटंकी.. जैसे मैसेज ने पुलिस महकमे में भी हड़कंप की स्थिति पैदा कर दी।

पीड़िता कर ली गई है सकुशल बरामद, आरोपी की तलाश जारी

पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा ने बताया कि 22 नवंबर को म्योरपुर थाने पर धारा 87 बीएनएस का एक मुकदमा दर्ज हुआ था। इस समय एक लड़की को भगाने का आरोप लगाया गया था। इसी क्रम में 25 नवंबर को उसके पिता के मोबाइल पर एक वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें लड़की अपने घर वालों से अपहरण करने वालों की बात मानने के लिए कह रही है। इसके क्रम में उसके सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई थी। मंगलवार की सुबह पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया गया। उसे प्रारंभिक पूछताछ में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक वह इलाके के ही पंकज नामक एक युवक के साथ गई थी। दोनों के बीच पहले से जान पहचान थी। पंकज फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उससे पूछताछ में जो चीज सामने आएंगी। उसके आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।

Tags:    

Similar News