Sonbhadra News: सोनभद्र में हुई चोरियों का मिर्जापुर से जुड़ा मिला कनेक्शन, सगे भाई सहित तीन गिरफ्तार, सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन नकदी, डीवीआर बरामद
Sonbhadra News: एक सर्राफा दुकान, एक हार्डवेयर दुकान और दो घरों में हुई चोरियों का खुलासा करते हुए, पुलिस ने चोरी किए सोने-चांदी के आभूषण, कीमती बर्तन, नकदी और सीसी टीवी के डीवीआर सहित अन्य सामग्री बरामद की है।
Sonbhadra News: सोनभद्र जिले के करमा थाना क्षेत्र में एक के बाद एक हो रही चोरियों का कनेक्शन जिले से सटे मिर्जापुर से जुड़ा पाया गया है। पुलिस ने मिर्जापुर के राजगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले सगे भाइयों सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया है। एक सर्राफा दुकान, एक हार्डवेयर दुकान और दो घरों में हुई चोरियों का खुलासा करते हुए, पुलिस ने चोरी किए सोने-चांदी के आभूषण, कीमती बर्तन, नकदी और सीसी टीवी के डीवीआर सहित अन्य सामग्री बरामद की है। पूछताछ कर, मंगलवार की दोपहर बाद तीनों आरोपियों का न्यायालय के लिए चालान कर दिया गया।
बाइक से चोरी का सामान लेकर जाते समय तीनों चोर दबोचे गए
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक मिली सूचना के आधार पर करमा पुलिस की टीम ने मंगलवार को शाहगंज की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क रानीतारा तिराहा के पास झकाही गांव में चेकिंग के दौरान तीनों चोरों को दबोचा गया। वह पल्सर बाइक से जा रहे थे। उनके पासे पीले धातु की एक थाली, एक लोटा, सफेद धातु की दो थाली, चार प्लेट, चार कटोरी, चार गिलास, पांच सिंदुरदानी, 13 पायल, 15 घुघंरु लाक, 1 220 टफ्स, लाक पिन, 15 पान का पत्ता, 15 कसैली, एक डीवीआर, 10 हजार नकद और चोरी करने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले लोहे के उपकरण बरामद किए गए।
इन-इन चोरियों के खुलासे का किया जा रहा दावा
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पकडे गए सत्यप्रकाश यादव उर्फ लाइन पुत्र शंकर लाल निवासी कोन गढवा, थाना राजगढ़, जिला मीरजापुर ने बरामद किए सफेद धातु के सामान को उसने अपने भाई आत्मप्रकाश यादव उर्फ बलफ और मौर्या पुत्र ज्ञानदास मौर्या निवासी कोन भरुहवां, थाना राजगढ़, जिला मीरजापुर के साथ मिलकर चोरी किया था। यह चोरी 27 दिसंबर की रात इमलीपुर बाजार में स्थित अन्नपूर्णा ज्वेलर्स का शटर लोहे के एगंल और राड से तोड़ कर चोरी की गई थी। इससे पहले तीनों आरोपियों ने करमा बाजार स्थित कृष्णा ट्रेडर्स की हार्डवेयर की दुकान के काउन्टर से एक लाख 60 हजार नकद और सीसीटीवी का डीवीआर उठा ले गए। इससे पहले 23 जनवरी 2024 की रात करमा गांव से दो मकान का ताला तोड़कर फूल के बर्तन, सोने व चांदी के जेवरात चुरा ले गए।
इन-इन धाराओं के तहत की गई कार्रवाई
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह, एसआई जितेंद्र यादव, एसआई आशीष सिंह की मौजूदगी वाली टीम ने चोरों की गिरफ्तारी की। आरोपियों के खिलाफ धारा 305, 331(4), 317 (2) बीएनएस, धारा 305 बीएनएस और धारा 380, 457, 504, 506 आईपीसी के तहत दर्ज तीन मामलों को लेकर कार्रवाई की गई है।