Sonbhadra News: विधानसभा घेराव के लिए जा रहे कई कांग्रेसी हाउस अरेस्ट, बोले अजय राय- योगी सरकार भयग्रस्त
Sonbhadra News: कांग्रेस नेता अजय राय ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि विधानसभा घेराव से योगी सरकार भयग्रस्त है इसलिए हमारे कार्यकर्ताओं को रोक रही है, नोटिस भेज रही है और प्रताड़ित कर रही है।
Sonbhadra News:लखनऊ में 18 दिसंबर को कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित विधानसभा घेराव कार्यक्रम में जाने से रोकने के लिए मंगलवार को पुलिस ने कांग्रेसियों को नजरबंद रखा। कई कांग्रेस नेताओं के घरों के बाहर पुलिस की निगरानी रही। कई को रास्ते में रोका गया और घर ले जाकर छोड़ दिया गया। इसको लेकर कांग्रेसी अपनी नाराजगी जताते रहे और प्रदेश सरकार पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते रहे। वहीं निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष ने भी उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि योगी सरकार डरी हुई है। इसीलिए उन्हें रोक रही है। नोटिस भेज रही है। उनका उत्पीड़न कर रही है।
मंगलवार सुबह से ही पुलिस कांग्रेस नेताओं को नजरबंद करती रही। जिला मुख्यालय पर कोतवाल सतेंद्र राय ने लखनऊ बस पकड़ने जा रहे कांग्रेस मीडिया प्रभारी शत्रुंजय मिश्रा को रास्ते में रोक लिया और उनके आवास पर ले जाकर छोड़ दिया। वहीं प्रमोद पांडेय, निगम मिश्रा, वंशीधर पांडेय, धीरज पांडेय, अभिषेक चौबे समेत अन्य कांग्रेसियों के घरों पर पुलिस की निगरानी रही।
जनहित के मुद्दों को उठाने से रोक रही सरकार
कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी शत्रुंजय मिश्रा ने कहा कि विधानसभा घेराव कार्यक्रम को असफल बनाने के लिए शासन स्तर से कांग्रेसियों को उनके घरों में नजरबंद कराया जा रहा है। कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। कार्यकर्ताओं को घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं है। इस आंदोलन के जरिये बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, किसानो की समस्याओं, महिलाओं पर बढ़ते अपराध, बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित जनहित के मुद्दों पर आवाज उठाई जानी थी, जिसे सरकार दबाने में लगी हुई है।
जब-जब पड़ा दबाव, तब-तब कांग्रेस हुई मजबूत: अजय राय
उधर, कांग्रेस नेता अजय राय ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि विधानसभा घेराव से योगी सरकार भयग्रस्त है इसलिए हमारे कार्यकर्ताओं को रोक रही है, नोटिस भेज रही है और प्रताड़ित कर रही है। कहा कि कांग्रेस के साथ जब भी ऐसा हुआ है कांग्रेस उठकर खड़ी हुई है और उसका जबरदस्त तरीके से जवाब दिया है। कहा कि विधानसभा घेराव कार्यक्रम मंे भी ऐसा ही होने जा रहा है।