राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने पर सोनिया चुप, शिविर में होगा 'चिंतन'

Update:2016-06-02 00:33 IST

रायबरेलीः राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष का पद सौंपने के बारे में सोनिया गांधी ने बुधवार को चुप्पी साध ली। अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिन के दौरे पर आईं सोनिया से इस बारे में सवाल पूछा गया था। इस बीच, खबरें हैं कि कांग्रेस एक चिंतन शिविर कर सकती है। जिसमें वरिष्ठ नेताओं के विचार जानने के बाद राहुल को कमान सौंपे जाने के बारे में सोनिया फैसला करेंगी।

सवाल पर क्या रही सोनिया की प्रतिक्रिया?

-रायबरेली में पत्रकारों ने सोनिया से पूछा कि क्या राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाया जाएगा।

-सोनिया ने इस सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया।

-वह गाड़ी में बैठकर वहां से चली गईं।

यह भी पढ़ें...हार पर हाहाकारः दिग्गी बोले- सर्जरी जरूरी, थरूर-सिंधिया भी खफा

चिंतन शिविर के बाद हो सकता है फैसला

-सूत्रों के अनुसार कांग्रेस आलाकमान एक चिंतन शिविर करने के बारे में सोच रहा है।

-कांग्रेस शासित राज्यों में से एक में ये चिंतन शिविर किया जाना है।

-चिंतन शिविर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की राय जानकर सोनिया लेंगी फैसला।

यह भी पढ़ें...अमरिंदर बोले- 70 की हो गईं सोनिया, अब राहुल को दें कांग्रेस की कमान

क्यों पड़ी चिंतन शिविर की जरूरत?

-हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आए थे।

-चार राज्यों में कांग्रेस की बुरी तरह हार हुई थी।

-महासचिव दिग्विजय सिंह ने बड़ी सर्जरी किए जाने की मांग की थी।

-शशि थरूर और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी युवाओं को मौका देने की बात कही थी।

-पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरिंदर सिंह भी राहुल को मौका देने की मांग कर चुके हैं।

2013 में राहुल बनाए गए थे उपाध्यक्ष

बता दें कि साल 2013 के जनवरी में जयपुर में कांग्रेस का चिंतन शिविर हुआ था। उस वक्त राहुल गांधी को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया था। इससे पहले 1998 से लेकर सोनिया गांधी ही सबकुछ देखती रहीं। राहुल को उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद से ही पार्टी की हालत हर साल खराब होती गई है।

Tags:    

Similar News