Moradabad News: मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित डॉक्टर के मकान में लगी भीषण आग

Moradabad News: फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कोठी के ऊपरी हिस्से में आग लगी है। आग के कारणों का साफ पता नहीं चल पाया लेकिन दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।;

Report :  Sudhir Goyal
Update:2024-12-23 18:22 IST

Moradabad News ( Photo- Newstrack )

Moradabad News: जनपद मुरादाबाद में शहर के पॉश एरिया में बनी कोठी में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि 6 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर आ गईं। दो घंटे से लगी आग पर दमकल की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सिविल लाइंस क्षेत्र में लगी आग से हड़कंप मचा रहा। अफरा तफरी के माहौल के बीच पुलिस और अग्निश्मन की टीमों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर में आज अचानक कोठी में आग लग गई, आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। तुरंत हरकत में आई पुलिस आग बुझाने की कोशिश में जुट गई और फायर ब्रिगेड को भी कॉल किया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कोठी के ऊपरी हिस्से में आग लगी है। आग के कारणों का साफ पता नहीं चल पाया लेकिन दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

इस बाबत अग्निशमन अधिकारी श्री कांत जी ने बताया कि अग्नि शमन विभाग पर 100 डायल से सूचना मिली तो सूचना मिलते ही विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पा लिया गया।

अग्नि शमन अधिकारी ने बताया कि कोई जन हानि नहीं हुई परंतु बताया जा रहा है कि घर में एक पालतू कुत्ता था जो अब नहीं मिल रहा है। माना जा रहा है की आग में कुत्ता जल कर मर गया है। अग्नि शमन अधिकारी ने बताया जब मलबा हटेगा तब कुत्ते के बारे में जानकारी मिलेगी।

Tags:    

Similar News