Sonbhadra News: क्रिसमस को लेकर शुरू हुए कार्यक्रम, नन्हे-मुन्नों ने मचाया धमाल, बिखेरी सतरंगी छटा

Sonbhadra News: प्रबंधक फादर लैंसी डी’कून्हा ने प्रभु ईसा मसीह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को सच्चाई के रास्ते पर चलने की सीख दी। कहा कि सामाजिक बुराइयों को दूर करने के साथ ही, सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की जरूरत है।

Update:2024-12-23 18:55 IST

Sonbhadra News ( Photo- Newstrack )

Sonbhadra News: 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले क्रिसमस पर्व को लेकर कार्यक्रमों की शुरूआत हो गई है। इसी कड़ी में सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित संत जेवियर्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राबटसगंज में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नन्हे-मुन्नों ने जहां जमकर धमाल मचाया। वहीं, छात्र-छात्राओं ने समूह नृत्य, समूह गान, एकल नृत्य आदि की अद्भुत प्रस्तुति देकर, आयोजन को यादगार बना दिया।

अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों की तरफ से प्रार्थना नृत्य के जरिए कार्यक्रम की शुरूआत की गई। प्रबंधक लैंसी जेवियर डि’कून्हा, प्रधानाचार्य फादर आल्बर्ट प्रवीण लोबो और प्रधानाध्यापिका सिस्टर सुनीता टोप्पो ने प्रभु यीशू के जन्म की झांकी के सामने मोमबत्ती जलाकर क्रिसमस पर्व से जुड़े समारोह की शुरूआत की। इस दौरान प्रभू यीशू के जीवन से जुड़ी नाटिका, गीत और नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कैरोल सिंगिग ‘हॉक द हेरल एंजल सी’, ‘तू करो जय जयकार’, केजी कक्षा के विद्यार्थियो ने क्रिसमस नृत्य ‘चमका चरनी में तारा’.. की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

बच्चों को सच्चाई के रास्ते पर चलने की दी गई सीख

प्रबंधक फादर लैंसी डी’कून्हा ने प्रभु ईसा मसीह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को सच्चाई के रास्ते पर चलने की सीख दी। कहा कि सामाजिक बुराइयों को दूर करने के साथ ही, सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की जरूरत है। प्रधानाचार्य फादर आल्बर्ट प्रवीण लोबो ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि सभी धर्मों के त्यौहार ईश्वर से मनुष्य के मिलन के प्रतीक हैं। ईश्वर चाहता है कि समाज के प्रत्येक मनुष्य में प्रेम और सद्भाव का संबंध बना रहे। इसीलिए वह विभिन्न रूपों में अवतरित होता रहता है। धार्मिक ग्रथों से सद्मार्ग की मिलने वाली सीख को ग्रहण करने की अपील करते हुए सभी धर्म मनुष्यों को एक-दूसरे से प्रेम, शांति और सौहार्द से रहने का संदेश देते हैं न कि कटुता का। संचालन छात्रा प्रशंसा और छात्रा प्रत्यूषा ने किया। इस दौरान शिक्षक रामेश्वर धर, प्रदीप कुमार, आदर्श कुमार, जगदंबा प्रसाद, शिवनाथ सिंह, अभिषेक चार्ल्स, चंदन पटेल, शिक्षिका उर्मिला यादव, श्वेता सोलोमन सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही। शांति और सौहार्द से रहने का संदेश देते हैं न कि कटुता का। संचालन छात्रा प्रशंसा और छात्रा प्रत्यूषा ने किया। इस दौरान शिक्षक रामेश्वर धर, प्रदीप कुमार, आदर्श कुमार, जगदंबा प्रसाद, शिवनाथ सिंह, अभिषेक चार्ल्स, चंदन पटेल, शिक्षिका उर्मिला यादव, श्वेता सोलोमन सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।

Sonbhadra: वार्षिकोत्सव: लोक गायन-लोक नृत्य की प्रस्तुति से बांधी शमां, नन्हे-मुन्नों की थिरकन ने किया मंत्रमुग्ध

सोनभद्र । बीजपुर क्षेत्र स्थित शिवम संकल्प पब्लिक स्कूल बखरिहवा (अंजानी) के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने जमकर सतरंगी छटा बिखेरी। बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार, विशिष्ट अतिथि म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोंड़, सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दीपांजलि , खुशबू , दिव्या ,प्रिया की तरफ से सरस्वती वंदना ,गणेश वंदना और स्वागत गीत की दी गई प्रस्तुति से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत हुई। प्रधानाचार्य रामप्रकाश पांडेय सहित अन्य शिक्षकों ने माल्यापर्ण कर अतिथियों का स्वागत किया। बच्चों ने समूह नृत्य छोटा बच्चा जान के... पर ऐसी अद्भुत प्रस्तुति दी कि हर कोई मंत्रमुग्ध हो उठा।

Tags:    

Similar News