Sonbhadra News: दरवाजों पर कुंडी चढ़ा 20 लाख के जेवरात ले उड़े चोर, दुस्साहसिक वारदात की छानबीन में जुटी पुलिस

Sonbhadra News: गांव में दुस्साहसिक तरीके से घर में घुसकर सोए सदस्यों के कमरे में बाहर से कुंडी लगाने और आलमारी का लॉक तोड़कर लगभग 20 लाख का जेवरात और नकदी उड़ाए जाने का मामला सामने आया है।;

Update:2025-02-05 21:26 IST

Sonbhadra News ( Pic- Social- Media)

Sonbhadra News: राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बाजूतारा गांव में दुस्साहसिक तरीके से घर में घुसकर सोए सदस्यों के कमरे में बाहर से कुंडी लगाने और आलमारी का लॉक तोड़कर लगभग 20 लाख का जेवरात और नकदी उड़ाए जाने का मामला सामने आया है। बुधवार को जैसे ही यह मामला सामने आया ह़ड़कंप की स्थिति बन गई। प्रभारी निरीक्षक राबटर्सगंज सत्येंद्र कुमार राय की अगुवाई में पहुंची पुलिस टीम ने मौके की जांच पड़ताल की और जल्द खुलासे को भरोसा दिया। मामले में पीड़ित परिवार की तरफ से दी गई तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

क्या रहा घटनाक्रम

बाजूतारा निवासी नागेंद्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि चोरी की घटना आधी रात के बाद की है। रात में नींद खुलने पर बाथरूम जाने के लिए वह कमरे से बाहर निकलना चाहे तो उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद मिला। बड़े भाई महेंद्र सिंह को फोन किया तो पता चला कि उनके भी कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है। इसके बाद पुत्र को फोन किया तो उसके कमरे की भी यहीं स्थिति थी। तब उन्होंने अपने चचेरे भाई नीरज सिंह को फोन किया। कमरे का दरवाजा बाहर से बंद होने की जानकारी पाकर वह भागते हुए आए तो देखा कि कमरे की पिछली खिड़की खुली हुई थी। अनहोनी की आशंका पर घर का मुआयना किया तो पता चला कि लगभग 20 लाख के सोने-चांदी के जेवरात और एक लाख अस्सी हजार नकद गायब है। रात में ही 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी गई। बुधवार को प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय की अगुवाई में पहुंची पुलिस ने मौके की जांच पड़ताल की और पीड़ित परिवार के साथ ही पास-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर जरूरी जानकारी हासिल की। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा।

दो दिन पूर्व चोपन में सामने आई थी चोरी की बड़ी वारदात

इससे पहले दो दिन पूर्व चोपन के प्रीतनगर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई थी। यहां सूने पड़े घर में घुसकर चोरों ने लगभग 15 लाख के जेवरात और 50 हजार की नकदी पर हाथ साफ किया। अब दुस्साहसिक तरीके से घर में सोए व्यक्तियों के कमरे में बाहर से कुंडी लगाकर लाखों के जेवरात-नकदी पर हाथ साफ कर लिया गया है। इसी तरह की चोरियां रेणु कूट, अनपरा और घोरावल थाना क्षेत्र में भी सामने आ चुकी हैं। इसको देखते हुए पुलिस टीमें चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News