Sonbhadra News: सजी थी जुए की फड़, चाल पर रखी थी नोटों की गड्डियां, पड़ी पुलिस की रेड तो मच गया हडकंप, पांच गिरफ्तार

Sonbhadra Jua Chhapemari: पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक एसपी अशोक कुमार मीणा की तरफ से एएसपी (मुख्यालय) और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में अपराध और अपराधियों पर नजर रखने के लिए चोपन पुलिस की टीम गठित की गई थी।;

Update:2025-02-05 18:42 IST

Sonbhadra Jua Chhapemari

Sonbhadra Jua Chhapemari: सोनभद्र, चोपन थाना क्षेत्र के डाला इलाके में बुधवार को पुलिस टीम ने छापेमारी कर, अवैध जुआ अड्डे का भंडाफोड़ कर हड़कंप मच गया। दांव में लगाने के लिए फड़ पर रखी गई पांच लाख 82 हजार पांच सौ की रकम, 52 ताश के पत्ते बरामद करने के साथ ही, पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रात में हुई छापेमारी तब हुआ जुआ अड्डा संचालन का खुलासा

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक एसपी अशोक कुमार मीणा की तरफ से एएसपी (मुख्यालय) और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में अपराध और अपराधियों पर नजर रखने के लिए चोपन पुलिस की टीम गठित की गई थी। मिली सूचना के आधार पर इस टीम ने मंगलवार की रात नौ बजकर नौ मिनट पर डाला चढ़ाई के पास छापेमारी की तो बड़े अंतर्जनपदीय जुए के अड्डे के संचालन का खुलासा हुआ।

इनकी-इनकी हुई गिरफ्तारी

पुलिस के मुताबिक मौके से अशोक कुमार सिंह पुत्र स्व. बनारसी सिंह निवासी केवटी बिच्छी थाना रॉबर्ट्सगंज, शिवकुमार बिंद पुत्र स्व. लालचंद बिंद निवासी बाराडीह थाना अहरौरा जिला मिर्जापुर, जंगबहादुर प्रताप पुत्र रामजग निवासी कसया कला थाना राबर्ट्सगंज, अमरेश चंद पुत्र कमला सिंह निवासी तिलया हिनौती थाना राबर्ट्सगंज, मनीष अहमद पुत्र स्व. निहालुद्दीन निवासी बाराडीह थाना अहरौरा, जिला मिर्जापुर को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। इस दौरान ताश के पत्तों के साथ ही माल फड़ 5,82,500 की बरामदगी भी की गई।

जुआ अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

मामले में पकड़े गए आरोपियों पर 13 जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद बुधवार को पकड़े गए पांचों आरोपियों का न्यायालय के लिए चालान कर दिया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा मय एसओजी टीम, एसआई आशीष पटेल चौकी प्रभारी डाला, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार, सत्यप्रकाश, दीपक कुमार की भूमिका अहम रही।

Tags:    

Similar News