कोरोना कर्फ्यू में बिना मास्क के दिखे चौकी इंचार्ज, SP ने किया लाइन हाजिर

एसपी सुजाता सिंह ने मास्क न पहनने पर चौकी इंचार्ज जीआईसी प्रेमचंद्र यादव को लाइन हाजिर कर दिया।

Reporter :  Anurag Pathak
Published By :  Shreya
Update:2021-05-11 22:27 IST
एसपी (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

बहराइच: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिले बहराइच (Bahraich) में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) का पालन कराने के लिए एसपी (Bahraich SP) खुद सड़क पर उतरी। शहर व नानपारा में पैदल गश्त कर लोगों से कोरोना कर्फ्यू के नियमों (Curfew Rules) का पालन करने की अपील की। गश्त (Patrolling) के दौरान मास्क (Mask) न लगाने पर चौकी इंचार्ज जीआईसी प्रेमचंद्र यादव (GIC Premchandra Yadav) को लाइन हाजिर कर दिया।

एसपी सुजाता सिंह (SP Sujatha Singh) ने कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, थाना दरगाह व थाना कोतवाली नानपारा के कस्बा क्षेत्र में पैदल गश्त व भ्रमण कर आम जनमानस को कोविड-19 के प्रोटोकॉल (Covid-19 Protocol) का पालन करने के लिए अपील किया। एसपी ने मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की। भ्रमण के दौरान बिना मास्क के घूमने वाले व्यक्तियों का चालान भी काटने के निर्देश दिए। एसपी ने अपील किया कि

जनपदीय पुलिस कोरोना महामारी से लड़ने के लिए आप के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। कोरोना संक्रमण से बचने के तीन मंत्र सोशल डिस्टेंसिग, मास्क, एवं सैनेटाइजर का प्रयोग जरूर याद रखे।अनावश्यक घरो से बाहर न निकले, केवल अपरिहार्य कारणों से ही बाहर मास्क लगाकर निकलें। गली-मोलल्लो में अनावश्यक रूप से इकठ्ठा न हो, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें, कही पर भीड़ ना लगायें । व्यापारी व दुकानदार स्वयं भी नियमों का पालन करें व अपने ग्राहको से भी कोविड नियमों का पालन करायें, बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को सामान न दें।

Tags:    

Similar News