सपा-बसपा के गठबंधन को अपना दल के नेता ने एक मजबूत गठबंधन करार दिया

उनकी घोषणा के ठीक बाद ही यूपी में बीजेपी के सबसे बड़े सहयोगी और फिलहाल नाराज चल रहे अपना दल की नेता और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इसे एक मजबूत गठबंधन भी बताया है।;

Update:2019-01-12 21:28 IST

मिर्ज़ापुर: लोकसभा चुनाव के पहले समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने गठबंधन का ऐलान कर सियासी भूचाल ला दिया है। मायावती और अखिलेश यादव ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में लखनऊ में इसकी घोषणा की।

उनकी घोषणा के ठीक बाद ही यूपी में बीजेपी के सबसे बड़े सहयोगी और फिलहाल नाराज चल रहे अपना दल की नेता और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इसे एक मजबूत गठबंधन भी बताया है।

ये भी पढ़ें— इस चौसड़ पर गठबंधन bjp को मात नहीं, केवल शह से कर सकता है परेशान

इधर अपना दल के मुखिया आशीष पटेल ने यह कहते हुए बीजेपी से नाराजगी जतायी थी कि उन्हें और उनके कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान नहीं मिल रहा। इसके लिये उन्होंने उत्तर प्रदेश बीजेपी पर आरोप लगाए थे और यह भी कहा था कि 2014 के बाद हमारी ताकत बढ़ी है और यदि इस बार सम्मानजनक सीटें नहीं मिलीं तो हम एनडीए में बने रहने पर विचार कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें— कर्ज चुकाने का मामला: घरवालों के खिलाफ आपतिजनक टिप्पणी करने पर बकायेदार ने किया था मर्डर

कुछ ही दिन बाद अनुप्रिया ने मुझे कोई मनाने नहीं आया जैसा बयान देकर साफ कर दिया कि अभी भी नाराजगी बनी हुई है। अब सपा-बसपा गठबंधन होने के बाद अनुप्रिया पटेल ने इसे मजबूत गठबंधन बताते हुए कहा है कि इसकी अपनी संभावनाएं हैं।

ये भी पढ़ें— जियो ने लांच किया कुंभ स्पेशल फोन, फीचर और प्राइस जानकर हो जायेंगे हैरान!

उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों को गठबंधन की आजादी और अधिकार है। सपा-बसपा गठबंधन में जो दो सीटें छोड़ी गयी हैं, कयास लगाया जा रहा है कि वो आपके लिये हैं। इस सवाल के जवाब में उन्होंने केवल इतना ही कहा कि हम एनडीए के साथ हैं।

Tags:    

Similar News