CMM कोर्ट के आदेश पर SP नेता महताब के घर पर पुलिस ने की कुर्की

सपा नेता मेहताब आलम के घर की सीएमएम कोर्ट के आदेश पर चकेरी पुलिस ने कुर्की की है l एक फरवरी 2017 को जाजमऊ स्थित निर्माणाधीन अवैध बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई थी l जिसमे 10 मजदूरों की दब कर मौत हो गई थी और 18 मजदुर घायल हो गए थेl

Update:2017-10-13 17:36 IST

कानपुर: सपा नेता मेहताब आलम के घर की सीएमएम कोर्ट के आदेश पर चकेरी पुलिस ने कुर्की की है l एक फरवरी 2017 को जाजमऊ स्थित निर्माणाधीन अवैध बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई थी l जिसमे 10 मजदूरों की दब कर मौत हो गई थी और 18 मजदूर घायल हो गए थेl

इस घटना के बाद पुलिस को सपा नेता की तलाश थी पुलिस ने आईपीसी की धारा 447 ,188 ,288 ,304 ,338 में मुकदमा दर्ज किया थाl महताब आलम पर पुलिस ने दबाव बनाया इसके बावजूद भी वह कोर्ट में पेश नहीं हुए थे l

जाजमऊ स्थित सपा नेता महताब आलम की सात मंजिला अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग ढह गई थी। हादसे में 10 मजदूरों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए थे। घटना के बाद सपा नेता फरार हो गया था। तत्कालीन सत्तासीन सपा सरकार में रहते हुए आरोपी सपा नेता ने पुलिस कार्रवाई से बचने के तमाम प्रयास किए, लेकिन कानूनी कार्रवाई की शिकंजा उस पर कसता गया।

कोर्ट ने दिए कुर्की के आदेश

यूपी में चुनाव के बाद बनी बीजेपी की नई सरकार में आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी गई। कोर्ट ने बीते दिनों सपा नेता के घर की कुर्की के आदेश दिए थे। आदेश के चलते ही शुक्रवार (13 अक्टूबर) भारी पुलिस बल जाजमऊ स्थित आरोपी सपा नेता के घर पहुंची और सामान जब्त करने के साथ मकान में लगे दरवाजे और खिड़कियां भी निकाल ली।

करवाई गई वीडियोग्राफी

सामान जब्तीकरण के दौरान समर्थकों के हंगामा और विरोध को भांपते हुए पुलिस बल काफी अधिक थी। जिसके चलते कोई भी कार्रवाई के दौरान अड़चन नहीं आई। पुलिस ने नोटिस चस्पा करते हुए जब्त सामान की लिस्ट बनाते हुए कार्रवाई को पूरा किया। चकेरी इंस्पेक्टर रवीन्द्र वशिष्ट ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस सपा नेता महताब आलम के घर कुर्की करने गई थी। इस दौरान मकान में कोई भी मौजूद नहीं था। इसको देखते हुए कुर्की के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई गई है।

Tags:    

Similar News