सपा नेता रामगोविंद चौधरी को हार्टअटैक, मेदांता रेफर

Update: 2018-11-11 09:16 GMT

लखनऊ: समाजवादी पार्टी(सपा) के नेता व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को रविवार को दिल का दौरा पड़ने से हालत बिगड़ गई। उन्हें फौरन मध्य प्रदेश के ओरछा स्थित रामराजा अस्पताल में ले जाया गया। डाक्टरों ने उन्हें भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया। लेकिन हालत में सुधार न होने पर उन्हें एयर एंबुलेंस से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल ले जाया गया है।

रामगोविंद चौधरी मध्यप्रदेश में निवाड़ी विधानसभा में सपा प्रत्याशी नीरा यादव के लिए चुनाव प्रचार करने गये थे।

बताया जा रहा है कि आज सुबह जब वह चुनाव प्रचार के लिए निकले थे, तभी उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की। साथ में मौजूद कार्यकर्ताओं ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया।

इसकी जानकारी होते ही यूपी के कई बड़े नेताओं ने हास्पिटल जाकर उनके सेहत की जानकारी ली। उनके साथ राज्यसभा सांसद चंद्रपाल भी मध्यप्रदेश गये थे।

ये भी पढ़ें...लखनऊ: नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी का आरोप- यूपी सरकार सनातन धर्म विरोधी

ये भी पढ़ें...चाचा शिवपाल को किनारे कर अखिलेश ने राम गोविन्‍द को बनाया नेता विपक्ष

ये भी पढ़ें...UP: नेता प्रतिपक्ष ने योगी सरकार को बताया सनातन धर्म विरोधी, कहा- हम हैं असली हिन्दू

Tags:    

Similar News