लखनऊ: अवैध निर्माण ढहाने के दौरान एलडीए के सचिव और इंजीनियर्स से मारपीट और पिस्टल लहराने के मामले में सपा एमएलए रामपाल यादव और समर्थकों को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय एपी तिवारी ने शुक्रवार को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया है।
दूसरी ओर विधायक के इस कारनामे से नाराज सपा ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया है।
विधायक रामपाल यादव और उनके समर्थकों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। मजिस्ट्रेट ने जमानत देने से इनकार करते हुए एमएलए रामपाल उनके बेटे, भतीजे समेत 9 लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
सपा के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि सीतापुर के एमएलए रामपाल यादव को अवैधानिक कार्यो, अनियमितताओं और पार्टी की छवि खराब करने के कारण प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है।