Kannauj Car Accident: कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार कार पलटी, दो की मौत, दो घायल
Kannauj Car Accident: यूपी के कन्नौज जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra Lucknow express way) पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गयी।;
Kannauj Car Accident: यूपी के कन्नौज जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra Lucknow express way) पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गयी (car overturned)। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तिर्वा मेडिकल कालेज (Tirwa Medical College) में भर्ती कराया गया है।
आपको बताते चलें कि कन्नौज जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तालग्राम थाना क्षेत्र में 162 कट के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गयी। हादसे में कार सवार 62 वर्षीय ऊषा अग्रवाल पत्नी सुभाष अग्रवाल निवासी विजय लक्ष्मीनगर सीतापुर और 34 वर्षीय विवेक की मौके पर ही मौत हो गई।
राजस्थान के खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहे थे
हादसे में कार सवार 45 वर्षीय पूनम अग्रवाल पत्नी जितेंद्र अग्रवाल सहित कार चालक 36 वर्षीय दीपक पाल पुत्र रघुनाथ पाल गंभीर रूप से घायल हो गए। गम्भीर रूप से दोनों घायलों को सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां घायलों ने बताया कि वह सीतापुर के रहने वाले है जो राजस्थान के खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहे थे। बीच रास्ते में उनकी कार हादसे का शिकार हो गयी।
अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी कार
घायल चालक दीपक ने बताया कि वह सीतापुर से चार लोग एक कार में सवार होकर खाटू श्याम दर्शन के लिए राजस्थान जा रहे थे‚ तभी कन्नौज के तालग्राम क्षेत्र में उनकी गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी। जब तक वह कुछ समझ पाते वह पलट गयी जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी तो वहीं दो लोग घायल हो गये है। इलाज चल रहा है। हादसा अचानक हो गया। जिसमें कुछ पता नही चल पाया‚ पल में आंखो के सामने अंधेरा सा छा गया।