सपा के प्रदेश सचिव के साथ साढ़े दस लाख की टप्पेबाजी, मिर्च स्प्रे का किया इस्तेमाल
कानपुर: समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव संजय पाल का पेट्रोल पम्प है। सोमवार को कार से संजय पाल 10 लाख 40 हजार रुपये लेकर एसबीआई बैंक में जमा करने जा रहे थे। तभी बाइक सवार टप्पेबाजो ने उन्हें गाड़ी से ऑयल लीक होने का ईशारा किया। ड्राइवर ने गाड़ी किनारे लगायी देखने के लिए संजय पाल और ड्राइवर नीचे उतरे।
यह भी पढ़ें: शराब माफिया जंगल के अंदर कर रहे थे ऐसा काम, विडियो देख रह जायेंगे दंग!
जब दोबारा सीट पर बैठेने गए तो पूरी कार से मिर्च स्प्रे की वजह से बैठना मुस्किल हो रहा था। जिसकी वजह से दोबारा हम लोग कार से बाहर आ गए, जब कुछ देर बाद पहुचे तो नोटों से भरा बैग गाड़ी में नही था। साढ़े दस की टप्पेबाजी की सूचना पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। पुलिस और फारेंसिक टीम घटना की जाँच में जुटी है।
यह भी पढ़ें: विकास के मखमल पर टाट का पैबंद, ग्रामीणों की मजबूरी बना लकड़ी का पुल
गोविन्द नगर में रहने वाले मुन्ना पाल के शहर में कई कई पेट्रोल पम्प और अपार्टमेंट है। उनका एक पेट्रोल पम्प यशोदा नगर में है उनके बेटे संजय पाल अपने ड्राइवर अरुण पाल के किदवई नगर थाना क्षेत्र स्थित गौशाले चौराहे पर एसबीआई बैंक में दस लाख चालीस हजार रुपये जमा करने जा रहे थे। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव के साथ टप्पेबाजी की सूचना पर पुलिस महकमे के साथ ही साथ समाजवादियो में भी हडकंप मच गया।
यह भी पढ़ें: #InternationalMensDay आज, जानिए कब हुई इस दिन की शुरुआत
संजय पाल ने बताया कि शनिवार और रविवार की पेमेंट लेकर एसबीआई बैंक में जमा करने जा रहा था। दरअसल, रविवार को बैंक बंद और सोमवार को बैंक खुला था। जब मै किदवई नगर थाना क्षेत्र स्थित संजय वन रोड के पर पंहुचा तो मुझे बाइक सवार दो युवको ने ईशारा किया।
मैंने अपने ड्राइवर से कहा गाड़ी किनारे लगाओ देखो कुछ है क्या या फिर टायर पंचर हो गया। जब हम लोग ने गाड़ी से उतर कर देखा तो बौनट पर मोबीऑयल पड़ा हुआ था। जब हम लोग सीट पर बैठने के लिए गए पूरी गाडी से मिर्च की स्मेल आँखों में लग रही थी।
हम लोगो फिर से गाड़ी से उतर कर नीचे बौनट के पास खड़े होकर देखने लगा कि यह ऑयल कहा से आया । मैंने इसके लिए अपने मैकेनिक से भी बात की। इसके बाद मैंने ड्राइवर से कहा चलो अब मिर्च की की झाग कम हो गयी होगी । जब जाकर देखा तो पिछली सीट पर रखा नोटों से भरा बैग गायब था।
उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना मैंने फ़ौरन पुलिस को दी। इसके साथ ही अपने परिवार और रिश्तेदारों को दी ,पुलिस आ गयी है फारेंसिक टीम ने गाडी से कई नमूने भी लिए है। ईशारे करने वाले युवक अपाचे बाइक से थे। जो बाइक चला रहा था वो हेलमेट लगाये थे और पीछे बैठा था उसका चेहरा मैंने ध्यान से नही देखा था।
सीओ बाबुपुरवा अजीत कुमार रजक के मुताबिक संजय पाल के की कार से लगभग साढ़े लाख रुपये गायब हुए है। इनका पेट्रोल पम्प है यह पेमेंट ज़मा करने के लिए जा रहे थे । इस पूरी घटना की जाँच किजा रही है।