मर्डर मिस्ट्री ने माइंड पर डाला ऐसा प्रेशर,SSP साहब को आई मसाले की याद

Update: 2016-02-24 12:58 GMT

लखनऊ: तस्वीरों में दिख रहे एसएसपी राजेश पांडेय इस समय आरएलबी स्टूडेंट मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में जुटे हैं। कानून व्यवस्था पर उठ रहे गंभीर सवालों के बीच मंगलवार को वह खुद क्राइम सीन पर जाकर तफ्तीश में जुटे थे। यूपी में पहली बार डमी के साथ रियल टाइम क्राइम सीन री- क्रिएट किया जा रहा था। इस बीच अचानक उन्होंने एक सिपाही को बुलाया और धीमे से कुछ कहा। सिपाही ने झट से उनके सामने पान मसाला पेश कर दिया। दो चुटकी और एकाध ताल के बाद कप्तान साहब ने मसाले को मुंह में जगह दे डाली।

ये बात और है कि जिस समय वह मसाले का लुत्फ ले रहे थे उसी दौरान चंद कदम की दूरी पर एक और लाश पेड़ से लटकी हुई थी।

क्या है मामला?

-15 फरवरी को आरएलबी स्टूडेंट की लाश सीएम आवास के पास मिली थी।

-पुलिस ने इस मामले में अब तक दो कैडीज और दो रिक्शावालों को अरेस्ट किया है।

-मंगलवार को आरोपियों को मौके पर ले जाकर रियल टाइम सीन क्रीएशन कराया जा रहा था।

-एसएसपी सहित पुलिस के कई सीनियर ऑफिसर मौके पर मौजूद थे।

सिपाही से एसएसपी ने लिया मसाला

क्राइम सीन में पान मसाला कहां से आया?

-पान मसाला खाना किसी का व्यक्तिगत फैसला हो सकता है, लेकिन क्या स्थान, समय, और परिस्थिति का ध्यान नहीं रखना चाहिए?

-कानून व्यवस्था पर उठते सवालों से डीजीपी से लेकर सीएम तक परेशान हो चुके हैं।

-अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है, एसएसपी भी चिंतित हैं, लेकिन अफसोस कि तस्वीरें कुछ और ही कहती हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पीछे नहीं

-एसएसपी राजेश पांडेय इस शहर में पुलिस के कई पदों पर रह चुके हैं। अभी उन पर कानून की रखवाली की जिम्मेदारी है।

-लेकिन उनके बारे में कहा जा रहा है कि वो पब्लिक रिलेशन बनाने में भी काफी वक्त बिता रहे हैं।

-सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सोशल इवेंट में जिला मजिस्ट्रेट राजशेखर के साथ अक्सर दिख जाते हैं।

Tags:    

Similar News