कानपुर: कानपुर एसएसपी शलभ माथुर जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की कवायद में जुटे हैं। इसी बाबत उन्होंने मंगलवार को थाना अध्यक्षों और चौकी इंचार्जों कार्य क्षेत्रों के में भारी फेरबदल किया। उन्होंने अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की।
साथ ही एसएसपी ने अपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाने में कामयाब रहे पांच थानों में फेरबदल कर इंस्पेक्टर और एसओ को होली में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी व बवाल न हो इसको लेकर कड़ी हिदायत दी है।
एसएसपी ऑफिस पहुंच रही थी कई शिकायतें
-एसएसपी ने बीते 12 फरवरी को ही जिले के लॉ एंड आर्डर देखते हुए थाना अध्यक्षों और चौकी इंचार्जों के कार्य क्षेत्र में भारी बदलाव किया था।
-उन्होंने ककवन एसओ वीरेन्द्र प्रताप सिंह को नजीराबाद थानाध्यक्ष बनाया था।
-एसओ अपने थाना क्षेत्र में होने वाली लूट, चैन स्नेचिंग सहित छुटपुट वारदातों की रोकथाम नहीं ला सके।
-इन घटनाओं को लेकर जनता ने एसएसपी के दरबार में एसओ नजीराबाद के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज करवाई थी।
-इसके अलावा कई चौकी प्रभारियों की भी शिकायतें लगातार एसएसपी कार्यालय पहुंच रही थी।
इन सभी बातों को मद्देनजर और होली का त्योहार नजदीक आता देख एक माह बाद ही मंगलवार को कप्तान ने थाना अध्यक्षों सहित चौकी इंचार्जों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया।
एसएसपी ने एसओ नजीराबाद और चौकी प्रभारी के खिलाफ लिया एक्शन
-कप्तान ने एसओ नजीराबाद के पूर्व के कार्यों को देखते हुए लाइन हाजिर नहीं किया ।
-उन्होंने एसओ का तबादला करते हुए उन्हें चकेरी थाना क्षेत्र स्थित अहिरवां चौकी प्रभारी बनाया है।
एसएसपी में अहिरवां चौकी प्रभारी इंस्पेक्टर आमोद कुमार सिंह को नजीराबाद थाने की जिम्मेदारी सौंपी है।
लापरवाही बरतने वाले लाइन हाजिर तीन चौकी इंचार्ज
-कार्य में लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्जों को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया ।
-चकेरी थाना स्थित चौकी प्रभारी शिवगोदावरी राजेश कुमार मिश्रा ।
-बिधनू के कुरियां चौकी प्रभारी बृजेश कुमार भार्गव ।
-बाबूपुरवा थाना स्थित बेगमपुरवा चौकी इंचार्ज बृजमोहन पाल ।
अन्य स्थानांतरित अधिकारी
-कर्नलगंज कृष्णालाल पटेल को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना कल्याणपुर।
-एसओ नर्वल लखन यादव को चौकी इंचार्ज शिवगोदावरी चकेरी।
-अनवरगंज इंस्पेक्टर फखर शहीद जाफरी को क्राइम ब्रांच विवेचना सेल की जिम्मेदारी दी गई है।
कानून व्यवस्था का कायम रखने वाले पांच थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्रों में बदलाव
-बिठूर इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा को किदवई नगर।
-किदवई नगर इंस्पेक्टर फाजिल सिद्दीकी को अनवरगंज।
-नवाबगंज इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार शुक्ला को कर्नलगंज,
-इंस्पेक्टर महाराजपुर सुभाष यादव को नर्वल।
-पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर अरूण कुमार सिंह को काकादेव।
-काकादेव एसओ उदय कुमार यादव को नवाबगंज।
-वरिष्ठ उप निरीक्षक कल्याणपुर देवेश शुक्ला को बिठूर।
-एसएसपी ने होली में हुड़दंगियों व अराजकता फैलाने वालों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं।