मेरठ: आइसीएसई के दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट शुक्रवार को घोषित हो गए। जिले में 10वीं में सेंट मैरी के दक्ष रस्तोगी टॉपर रहे जबकि 12वीं में इसी स्कूल के लक्ष्य अरोड़ा ने ये स्थान हासिल किया।
टॉपर को मिले इतने अंक
-12वीं के लक्ष्य अरोड़ा ने साइंस स्ट्रीम में 98.75 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।
-जबकि 10वीं के टॉपर दक्ष रस्तोगी को 98.60 फीसदी अंक मिले हैं।
-12वीं में टॉप करने वाले लक्ष्य अरोड़ा ने अपनी सफलता का श्रेय टीचर और पेरेंटस को दिया है।
ये भी पढ़ें...ICSE और ISC 2016 का रिजल्ट घोषित, UP में इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप
सेल्फी ले किया खुशी का इजहार
-रिजल्ट आते ही स्टूडेंट्स खुशी से उछल पड़े और एक-दूसरे को बधाई दी।
-इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया।
-खुशी के इस पल को कैमरे में कैद किया और जमकर सेल्फी ली।
-शहर के आईसीएसई बोर्ड स्कूलों में रिजल्ट आते ही स्टूडेंटस पहुंचने शुरू हो गए थे।
ये भी पढ़ें...3 IDIOTS मूवी से हुआ इंस्पायर्ड, ISC बोर्ड में 99% लाकर बना UP टॉपर