बरेली: उत्तर प्रदेश सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा है कि अयोध्या में जल्द राम मंदिर का निर्माण होगा । उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बडी राहत मिली है। मंदिर बनाने में आने वाली अड़चने दूर हो चुकी है। बृजेश पाठक ने यह भी कहा कि बरेली जिला को 19 अक्टूबर तक ओडीएफ जिला घोषित कर दिया जायेगा।
साथ ही एक माह में जिले की सभी सड़कों को चिन्हित करके गड्ढा मुक्त कर दिया जायेगा। बरेली पहुंचे प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक ने जिले के आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले के आलाधिकारियों के साथ सभी विधायक मौजूद रहे। वही बरेली के फरीदपुर में लोकसभा चुनाव की तैयारियो को लेकर भाजपा की अहम बैठक चल रही है।
बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री भवानी सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, सिचाई मंत्री धर्मपाल सिंह समेत कई सांसद और विधायक हिस्सा ले रहे है।जानकारों के अनुसार इस बैठक में खासतौर पर बूथ कमेटी की मजबूती पर ध्यान दिया जायेगा साथ विधायक पप्पू भरतौल के एसएसपी के बीच हुए विवाद पर चर्चा होने की उम्मीद है।