लखनऊ में खुलेगा राज्‍य का पहला ई-थाना, मोबाइल से भी दर्ज होगी शिकायत

Update:2016-05-25 20:44 IST

लखनऊ: यूपी में ‘ई-पुलिस स्टेशन’ खोलने की दिशा में सार्थक पहल की गई है। राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, महानगर में खुलने वाला यह ‘ई-पुलिस स्टेशन’ प्रदेश का पहला 'ई-थाना' होगा।पुलिस महानिरीक्षक, कानून एवं व्यवस्था के पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण के अधीन यह पूरे प्रदेश के लिए काम करेगा।

इस संबंध में प्रमुख सचिव, गृह देबाशीष पांडा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। जो गजट में प्रकाशित होने की तिथि से प्रभावी होगी।

पांडा ने बताया कि इस ई-पुलिस स्टेशन में मोबाइल एवं वेब एप्लीकेशन या किसी अन्य इलेक्ट्राॅॅनिक तरीके से प्राप्त सूचना के जरिए एफआईआर दर्ज करेगा। इसमें शिकायतकर्ता को डिजिटल साइन की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

Tags:    

Similar News