हरदोई : एसटीएफ ने पकड़ी हरियाणा, अरुणाचल से तस्करी कर लाई शराब

डीला कोतवाली इलाके में एक ढाबे से एसटीएफ ने हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश से तस्करी कर लाई गई भारी मात्रा में शराब बरामद की है। एसटीएफ की टीम ने 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने एक डीसीएम एक कार भी बरामद की है।

Update: 2019-02-17 12:50 GMT

हरदोई : संडीला कोतवाली इलाके में एक ढाबे से एसटीएफ ने हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश से तस्करी कर लाई गई भारी मात्रा में शराब बरामद की है। एसटीएफ की टीम ने 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने एक डीसीएम एक कार भी बरामद की है। पकड़ी गई शराब की कीमत 25 लाख रुपए की बताई गई है।

ये भी देखें :पुलवामा हमला : बर्थडे के अगले दिन ही शहीद हुए नसीर अहमद

एसटीएफ के इंस्पेक्टर विनय कुमार गौतम को सूचना लगी थी हरियाणा व अरुणाचल प्रदेश की शराब डीसीएम से तस्करी कर लाई जा रही है और उसको रहीमाबाद में सप्लाई देना है। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम ने अपना जाल बिछाया एक डीसीएम और एक कार संडीला कोतवाली इलाके के शिवम पेट्रोल पंप के पास गुप्ता ढाबा पर खड़ी मिली। एसटीएफ ने ढाबे के पास से 4 लोगों को गिरफ्तार किया और इनके कब्जे से एक डीसीएम जिसमें शराब लदी हुई थी व एक कार भी बरामद की है।

ये भी देखें :पुलवामा हमले पर प्रसपा ने कहा, भारत की संप्रभुता और आत्मा पर हमला हुआ है

 

Tags:    

Similar News