Jhansi News: दो गर्लफ्रेंड पर हत्या करना का आरोप, रेलवे लाइन पर इस हाल में मिला युवक
Jhansi News: युवक की लाश रेलवे लाइन पर पड़ी मिली है। आरोप है कि दोनों गर्लफ्रेंड ने युवक की हत्या कराई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
Jhansi News: दो दिन से लापता युवक की लाश रेलवे लाइन पर पड़ी मिली है। आरोप है कि दोनों गर्लफ्रेंड ने युवक की हत्या कराई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के बंगलाघाट मोहल्ले में अजय वर्मा परिवार समेत रहता था। 21 दिसंबर को अजय घर पर था। फोन आते ही वह घर से चला गया था। इसके बाद उसका पता नहीं चला था। रविवार को सोशल मीडिया पर लाश का वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो को लोगों को देखा तो लाश की पहचान की। यह लाश अजय वर्मा की थी। इसकी जानकारी लगते ही मृतक के परिजन व रिश्तेदार सीपरी बाजार थाना क्षेत्र की ग्वालियर रोड पुलिस चौकी पहुंचे। यहां कपड़ों की पहचान की।
मृतक के जीजा सन्नी ने बताया कि अजय कुमार बड़ागांव गेट बाहर स्थित पटाखा दुकान पर काम करता था। छह साल पहले उसकी मोहल्ले की एक युवती से दोस्ती हो गई, जो प्यार में बदल गई। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। मगर, तीन साल बाद दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया था। इस बीच अजय का कानपुर की एक युवती से अफेयर हो गया। मगर कुछ समय पहले दूसरी गर्लफ्रेंड भी दतिया के युवक से बात करने लगी। उसके बॉयफ्रेंड से अजय का झगड़ा हो गया। तब से वह अजय को धमकियां दे रहा था।
सन्नी ने बताया कि दो माह पहले अजय की पहली वाली गर्लफ्रेंड से दोबारा से दोस्ती हो गई और वे आपस में बातचीत करने लगे। इसका लड़की के घरवालों को पता चल गया था। उन्होंने उसकी शादी तय कर दी और अजय को धमकी देने लगे। करीब 15 दिन से अजय परेशान था। सन्नी ने बताया कि 21 दिसंबर को वह घर के बाहर बैठा था। अचानक किसी को फोन आया।
बातचीत के दौरान फोन पर अजय का झगड़ा भी हुआ। इसके बाद वह चला गया और घर लौटकर नहीं आया था। 21 दिसंबर की देर रात अजय घायल अवस्था में गणेश चौराहा के पास रेलवे पटरी पर मिला था। पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। आरोप है कि दोनों गर्लफ्रेंड, एक गर्लफ्रेंड के परिजन व एक गर्लफ्रेंड के बॉयफ्रेंड ने अजय की हत्या की है। इसके बाद शव को पटरी पर डाला गया। इस संबंध में सीपरी बाजार थाना प्रभारी अखिलेश द्विवेदी का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।